मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Agar Malwa Crime News: आगर मालवा में अलग-अलग जगहों पर दो लोगों ने लगाई फांसी, इलाके में फैली सनसनी

Agar Malwa Crime News: दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों के शव फांसी पर लटके मिले। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
08:03 PM Nov 17, 2024 IST | Sanjay Patidar

Agar Malwa Crime News: आगर मालवा। जिले में आज दो जगहों पर दो लोगों के शव फांसी पर लटके मिले। पहला मामला सुसनेर में आज रविवार को उज्जैन-झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम बढ़िया में घर से 10 फिट की दूरी पर पेड़ पर 45 वर्षीय सत्यनारायण पिता नाथुजी विश्वकर्मा का शव लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी लगने पर सुसनेर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर पुराना बस स्टैंड स्थित शासकीय सिविल अस्पताल सुसनेर में लाया गया। यहां पर शव का पोस्टमार्टम किया गया। पीएम के दौरान SDOP देवनारायण यादव, टीआई केसर राजपूत पुलिस बल के साथ मोजूद रहे।

होटल में मिला दूसरा शव

वहीं, दूसरा शव भोपाल के रहने वाले युवक का बताया जा रहा है। आगर मालवा (Agar Malwa Crime News) के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित होटल के कमरे में फंदे पर युवक का शव लटका मिला। पता चला है कि वह रात 2:00 बजे तक फोन पर किसी से बात कर रहा था। रविवार को उसे चेक आउट भी करना था। मृतक की पहचान सद्दाम (33) पिता मोहम्मद इकबाल खान के रूप में की गई है। वह भोपाल के बरखेड़ी स्थित जोगीपुरा का रहने वाला था। युवक प्राइवेट कंपनी में मार्केटिंग का काम करता था।

देर तक आवाज नहीं देने पर तोड़ा दरवाजा

होटल संचालक आनंद मूंदड़ा ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित आनंद पैलेस में 13 नवंबर को सद्दाम ने चेकिंग किया था। 17 नवंबर को उसे चेक आउट करना था। जब काफी देर तक वह रिसेप्शन पर नहीं आया तो स्टाफ ने रूम में पहुंचकर दरवाजा खटखटाया। रिस्पॉन्स नहीं मिला तो खिड़की से अंदर झांक कर देखा। अंदर वह फंदे पर लटका था। होटल संचालक ने सुबह करीब 11:00 बजे पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फंदे से युवक को उतारा।

घर पर सूचना दिए बिना होटल में ठहरा था

कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय ने बताया कि युवक के पास जो आधार कार्ड मिला उसमें भोपाल का एड्रेस दर्ज है। जांच में पता चला कि युवक छावनी आगर की अयोध्या बस्ती में किराए के मकान में अपनी मां के साथ रहता था। वह आगर की व्यावसायिक फर्म के लिए मार्केटिंग का काम करता था। वह घर से बिना बताए होटल में रह रहा था। सद्दाम के मौसेरे भाई गुड्डू खान ने बताया कि वह करीब 4 साल पहले भोपाल से अपनी मां के साथ आगर रहने के लिए आया था। पिता का कई साल पहले देहांत हो चुका है।

यहां करीब 22 हजार रूपए महीने में मार्केटिंग की नौकरी करता था। घर से बिना बताए चला गया था। आज पता चला कि वह होटल में ठहरा था। वहीं, होटल के स्टाफ ने बताया कि रात करीब 2 बजे वह किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था। पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर भी जांच कर रही है। तिरुपति एजेंसी के संचालक राजेश बागड़ी ने बताया कि सद्दाम करीब 7 दिन से काम पर नहीं आया। इसकी सूचना परिजन को दी गई थी। पता चला है कि वह शराब का आदी था।

यह भी पढ़ें:

MP Mausam Jankari: एमपी के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, कुछ स्थानों पर बारिश के साथ आ सकता है तूफान

MP Mohan Govt Action: खनन माफिया के लिए मोहन सरकार का हाई-टेक हथियार, AI, ड्रोन और जियो टैगिंग

Tags :
Agar Malwa Crime NewsAgar Malwa NewsCrime NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSaddam hanged himself in the hotelsusner newsTwo people hanged themselvesएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article