मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Agar Malwa Farmer Protest: सिंचाई का पानी रोकने पर भड़के किसान, कहा- पानी नहीं मिलेगा तो सूख जाएगी फसल

Agar Malwa Farmer Protest: आगर मालवा के गढ़ी और पिपलिया चाचा गांव के दर्जनों किसान अपनी मांग लेकर आज सोमवार दोपहर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।
05:58 PM Dec 09, 2024 IST | Sanjay Patidar

Agar Malwa Farmer Protest: आगर मालवा। जिले के गढ़ी और पिपलिया चाचा गांव के दर्जनों किसान अपनी मांग लेकर आज सोमवार दोपहर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। किसानों ने यहां कलेक्टर के नाम कार्यालय अधीक्षक एसएस भूरिया को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया गया कि रणायरा केलवा गांव में स्थित तालाब का पानी गढ़ी और पिपलिया चाचा गांव के किसानों को नहीं मिल पा रहा है। अभी तक सिर्फ एक बार पानी मिला है जिसके बाद पानी नहीं मिला।

पानी नहीं मिलने से किसान नाराज

किसानों का आरोप है कि रणायरा गांव के लोगों ने तालाब की नहर को पत्थरों और सीमेंट से बंद कर दिया और उसकी चाबी भी काट कर ले गए। इसके चलते किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे है और उनकी फसलें खराब होने लगी है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी रणायरा गांव के कुछ लोगों ने नहर को क्षतिग्रस्त करके नहर का पानी रोक दिया था। मामले को लेकर किसानों काफी गुस्सा भरा हुआ है।

खेतों के लिए पानी जरूरी

किसानों की प्रशासन से मांग है कि नहर को दुरुस्त कर गांव तक सिंचाई का पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें ताकि 100 से भी अधिक किसानों की करीब एक हजार बीघा जमीन सिंचित हो सके। साथ ही किसानों को मुआवजा देने की मांग भी की गई। इस दौरान गुमान सिंह सरपंच खेरिया, ईश्वर सिंह पूर्व सरपंच, रामचंद्र, हरिसिंह, दुलेसिंह, नारायण सिंह सरपंच प्रतिनिधि गंगापुर और किसान ग्राम गढ़ी, सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

Damoh Love Jihad: नाबालिग बनी लव जिहाद का शिकार, शहबाज ने प्रेम जाल में फंसाकर लड़की को ले गया दिल्ली

Gwalior Woman Raped: दोस्त ने महिला मित्र के साथ किया दुष्कर्म, मिलने बुलाया घर फिर धमकी देकर किया बुरा काम

Tags :
Agar Malwa Farmer ProtestAgar Malwa Newsangry farmersFarming NewsGarhi and Pipaliya Chacha villageMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmemorandum to the collectormp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsWater for irrigationएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article