मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Agar Malwa News: खराब गुड़ खाने से 7 लोगों की हालत गंभीर, फैक्ट्री पर लगा ताला

Agar Malwa News: आगर मालवा। जिले में एक ही परिवार के सदस्यों द्वारा गुड़ का उपयोग करने के बाद पेट दर्द व उल्टी होने लगीं।
07:47 PM Dec 29, 2024 IST | Sanjay Patidar

Agar Malwa News: आगर मालवा। जिले में एक ही परिवार के सदस्यों द्वारा गुड़ का उपयोग करने के बाद पेट दर्द व उल्टी होने लगीं। लोगों को फूड पॉइजनिंग की शिकायत पाई गई। इसके बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन के निर्देशानुसार तथा सीएचओ मैना के पंचनामा के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी केएल कुंभकार द्वारा सालाग्राम गुड़ वाले (गोघटपुर) के सुसनेर स्थित व्होलसेल गोडाउन तिरुपति ट्रेडर्स की जांच की गई।

30 क्विंटल गुड़ नष्ट किया

परिसर में थोक में तेल, गुड़, नमक आदि के साथ- साथ गुड़ के जो भेली टूट जाती है, उन्हे दुबारा भट्टी में गरम कर गुड़ बनाया जा रहा था। अस्वच्छ परिस्थितियों में संग्रहित लगभग 30 क्विंटल गुड़ को नष्ट किया गया। इसका बाजार मूल्य लगभग 90 हजार रूपए आंका गया। परिसर के मेन गेट पर ताला लगाकर सील बंद किया गया। सीलबंद परिसर से छेड़छाड़ न करने के निर्देश दिए गए।

सात लोग हुए थे बीमार

बता दें कि 26 दिसंबर 2024 को नारायणसिंह सोंधिया निवासी मैना के घर के 7 सदस्यों द्वारा स्वयं के घर में गुड़ से तैयार रेलामा ( गुड , घी , गेहूं का आटा से बने) खाने से परिवार के सभी सदस्यों को पेट दर्द, उल्टी की शिकायत हुई थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुसनेर में सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। इस क्रम में संबंधित शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर खरीदा गया गुड़ तथा तिरुपति ट्रेडर्स से लिए गए गुड़ दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोग शाला भेजे गए। जांच रिपोर्ट के मिलने के बाद ही माननीय न्यायालय कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Love Jihad Case: मोहसिन से प्रदीप बनकर लव जिहाद करने वाला आरोपी गिरफ्तार, साथ देने वाली सहेली भी जाएगी जेल

यह भी पढ़ें: Foreign Couples Marriage: अमेरिका दूल्हा और पेरू की दुल्हन सहित 3 कपल्स ने भारतीय परंपरानुसार रचाई शादी, जिंदगी भर साथ निभाने का किया वादा

Tags :
7 people fell ill after eating spoiled jaggeryAgar Malwa NewsCrime NewsFood Departmentjaggery factory closedLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article