Agar Malwa News: गरीब कन्याओं की शादी में हेलीकॉप्टर से क्यों आया विधायक का बेटा?
Agar Malwa News: आगर मालवा। जिले से भाजपा विधायक मधु गहलोत ने अपने खर्च से 61 जोड़ों का विवाह कराया। कन्यादान करने के साथ उन्होंने घराती और बारातियों की जमकर खातिरदारी की। पूरे कार्यक्रम की खास बात यह रही कि विधायक का बेटा गरीब कन्याओं के विवाह समारोह में अपने परिवार सहित इंदौर से आगर-मालवा (144 किलोमीटर) हेलिकॉप्टर से आया।
हेलीकॉप्टर से पहुंचे नेता
विधायक मधु गहलोत के पुत्र लक्की सिंह, उनकी पत्नी और अन्य परिजन गरीब कन्याओं के विवाह समारोह में सम्मिलित होने के लिए हेलीकॉप्टर से इंदौर से आगर मालवा पहुंचे। लक्की सिंह की शादी दो दिन पहले 3 दिसंबर को इंदौर जिले के बेटमा में हुई है। 61 युवक-युवतियों का विवाह भी विधायक ने उसी उपलक्ष्य में कराया। स्थानीय नवीन कृषि उपज मंडी में आयोजित इस कार्यक्रम में आगर विधानसभा क्षेत्र के हर परिवार को आमंत्रित किया गया था। विधायक ने 61 नव दंपत्तियों को उपहार में गृहस्थी का पूरा सामान भी दिया है। इसमें फ्रिज, टीवी, सोफा, अलमारी और बर्तन शामिल हैं। बड़े पैमाने पर भोज की व्यवस्था भी उन्होंने की थी।
पिता के दोस्त का हेलिकॉप्टर
इस अवसर पर विधायक मधु गहलोत ने कहा कि वे बहुत भाग्यशाली है कि उन्हें 61 बहनों का बड़ा भाई बनकर उनका कन्यादान करने का अवसर मिला। विधायक मधु गहलोत से जब यह पूछा गया कि उनका बेटा और परिवार हेलिकॉप्टर से यहां पहुंचे इसका कोई विशेष कारण है तो उन्होंने कहा कि उनके पिता पिरालाल गहलोत के मित्र का यह निजी हेलिकॉप्टर है। उनकी इच्छा थी कि लक्की सिंह और उनकी पत्नी 61 निर्धन बालिकाओं की डोली को कंधा देने हेलिकॉप्टर से जाए। विधायक मधु गहलोत ने बताया कि पिता के मित्र ने ही हेलिकॉप्टर का पूरा खर्च जमा किया है। हेलिकॉप्टर में विधायक के पुत्र लक्की सिंह, मोहित के अलावा उनकी बहू, पत्नी और विधायक के माता-पिता साथ आए।
प्रभारी मंत्री भी पहुंचे
कार्यक्रम में करीब साढ़े चार बजे प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान भी पहुंचे। उन्होंने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। इसके बाद खाटू श्याम के दर्शन कर आरती की। प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि यह सौभाग्य बहुत कम और विरले लोगों को ही प्राप्त होता है। विधायक मधु गहलोत भाग्यशाली हैं जिन्होंने इतना भव्य आयोजन किया और 61 कन्याओं का कन्यादान किया। बता दें कि हेलीकॉप्टर से आना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: