Agar Malwa News: एमपी में 24 घंटे में दो जगह देव प्रतिमाएं तोड़ी गई, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, एक गिरफ्तार

इनमें पहली घटना आगर मालवा की है जहां एक व्यक्ति ने शराब के नशे में हनुमानजी की प्रतिमा को तोड़ दिया और दूसरी घटना राजगढ़ की है जहां अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बाबा रामदेव की प्रतिमा को तोड़ने का मामला दर्ज किया गया है।
agar malwa news  एमपी में 24 घंटे में दो जगह देव प्रतिमाएं तोड़ी गई  भारी संख्या में पुलिस बल तैनात  एक गिरफ्तार

Agar Malwa News: आगर मालवा। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में दो अलग-अलग जगहों पर देव प्रतिमाओं के खंडित करने की घटनाएं सामने आई हैं। इनमें पहली घटना आगर मालवा की है जहां एक व्यक्ति ने शराब के नशे में हनुमानजी की प्रतिमा को तोड़ दिया और दूसरी घटना राजगढ़ की है जहां अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बाबा रामदेव की प्रतिमा को तोड़ने का मामला दर्ज किया गया है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। राजगढ़ में मस्जिद और मंदिर निकट होने के कारण तनाव की आशंका के चलते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

शराब के नशे में तोड़ी हनुमानजी की प्रतिमा

प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम गुरुखेड़ी में शुक्रवार शाम छह बजे के करीब एक युवक ने शराब के नशे में गांव में ही बने हनुमान मंदिर के मंदिर के हनुमान जी की प्रतिमा खंडित कर दी। युवक ने मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति को पत्थर से खंडित कर दिया जिसकी जानकारी (Agar Malwa News) मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर पर एकत्रित हो गए और घटना की सूचना आगर कोतवाली पुलिस को दी।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को लेकर थाने पर आई।

Agar Malwa News

मंदिर के पुजारी की शिकायत पर दर्ज किया पुलिस ने आपराधिक मामला

इसके बाद बड़ी संख्या ग्रामीण भी रात आठ बजे के करीब युवक पर कार्यवाही की मांग को लेकर कोतवाली थाने पर पहुंच गए। मंदिर के पुजारी शिवनारायण भट्ट की शिकायत पर पुलिस ने रात दस बजे केस दर्ज किया। आरोपी का नाम तूफान सिंह देवीसिंह सोंधिया बताया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ धार्मिक आस्था का अपमान करने और पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाने के लिए धारा 298 के तहत प्रकरण (Agar Malwa News) दर्ज किया गया। थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय ने बताया कि हनुमान मंदिर में घुसकर मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

राजगढ़ में भी खंडित की बाबा रामदेव की प्रतिमा

मध्य प्रदेश के ही राजगढ़ में भी एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाबा रामदेव की प्रतिमा खंडित करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। ग्रामीणों के द्वारा जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। जीरापुर थाना प्रभारी प्रदीप गोलिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि पिपल्याकला गांव में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बाबा रामदेव की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया। जब मंदिर के पुजारी रामगोपाल शर्मा सुबह 5 बजे पूजा-अर्चना करने के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्हें वहां बाबा रामदेव की प्रतिमा दो अलग-अलग हिस्सों में टूटी हुई मिली। इसके बाद शुक्रवार सुबह 7 बजे पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।

50 साल पुराना है मंदिर

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की दी है। सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस घटना के बाद से ही इलाकें में तनाव के माहौल को देखते हुए जीरापुर सहित तीन थानों की पुलिस को पिपल्या कला गांव में तैनात किया गया। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। थाना प्रभारी ने बताया कि गांव में अभी हालात सामान्य है। ग्रामीणों ने बताया कि पिपल्या कलां गांव में बाबा रामदेव का मंदिर करीब 50 साल पुराना है। मंदिर में तभी से रोजाना पूजा अर्चना की जाती रही है। गांव के लोगों के द्वारा कुछ समय पूर्व मंदिर का जीर्णोद्धार कराने का फैसला लिया गया था। जिसके बाद सभी के सहयोग से मंदिर के निर्माण का कार्य किया जा रहा था जो लगभग पूरा होने को है। मंदिर में बाबा रामदेव की प्रतिमा को जीर्णोद्धार के चलते लकड़ी के पटीये पर विराजमान किया गया था। इसी दौरान रात को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा प्रतिमा को खंडित कर दिया गया। मंदिर के निकट ही मस्जिद होने के चलते गांव में तनाव की आशंका को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

(आगर मालवा से संजय पाटीदार और राजगढ़ से गोविंद सोनी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Ashoknagar News: मुख्यमंत्री ने लव-कुश के जन्म पर कहा- यह राई नृत्य नहीं 'रघुराई नृत्य' है

Bunty Sahu MP: पीएम मोदी को मिले छिंदवाड़ा सांसद, लाडली बहनों द्वारा बनाए मिलेट्स बिस्किट किए भेंट

Sita Mata Temple: इस मंदिर में भगवान राम के बिना होती है मां सीता की पूजा

Tags :

.