मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Agar Malwa News: आगर मालवा पुलिस की बड़ी सफलता, लाखों की चोरी का खुलासा किया, आरोपी गिरफ्तार

आगर मालवा पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते नलखेड़ा में स्थित प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में की पार्किंग में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है।
09:15 AM Nov 09, 2024 IST | Sanjay Patidar

Agar Malwa News: आगर। आगर मालवा पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते नलखेड़ा में स्थित प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में की पार्किंग में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। उल्लेखनीय है कि यहां मंदिर पार्किंग में उज्जैन से आए दर्शनार्थी ने अपनी कार पार्क की थी। इस कार का कांच तोड़कर अज्ञात चोर ने लाखों की कीमत का माल चुरा लिया था। पुलिस ने चोर के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 8 लाख 30 हजार रुपए का माल भी बरामद कर लिया है।

पार्किंग में खड़ी कार का शीशा तोड़ की थी चोरी

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशानुसार एसडीओपी सुसनेर देवनारायण यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शशि उपाध्याय के नेतृत्व में नलखेड़ा पुलिस की टीम द्वारा मामले में सफलता हासिल की गई। चोरी की यह घटना (Agar Malwa News) 13 अक्टूबर को थाना नलखेड़ा के बगलामुखी मंदिर परिसर में हुई थी, जिसकी शिकायत रौनक पिता दिनेश मिश्रा, निवासी इंदिरा नगर, उज्जैन ने करते हुए पुलिस को बताया था कि रात लगभग 9:30 बजे माता के दर्शन करके लौटे तब ईदगाह पार्किंग में खड़ी उनकी कार का कांच टूटा हुआ था।

सोने के आभूषण, चैक बुक और एटीएम/क्रेडिट कार्ड भी चुराए

कार में रखे कीमती सामानों की जानकारी देते हुए फरियादी ने बताया कि कार में रखा पर्स एवं आभूषण की थैली चोरी हो गई थी। कार से चोरी किए गए सामान में नकद 4.5 लाख रुपए, बैंक चेकबुक, एटीएम और क्रेडिट कार्ड, सोने का रानी हार (71.498 ग्राम), सोने की ईयरिंग्स (कान के झुमके), पेंडेंट (5.555 ग्राम) शामिल थे। चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने अज्ञात चोर की शीघ्र गिरफ्तारी एवं चोरी गए माल की तलाश के लिए विशेष जांच दल गठित किया।

सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपी की पहचान

जांच दल ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध हुलिए के आरोपी द्वारा इंदौर क्षेत्र में पूर्व में किए अपराध के तरीके (Agar Malwa News) एवं वारदात के आधार पर संदिग्ध संदीप पिता पंचम सिंह घोरिया 38 साल सांसी निवासी गांधी नगर इंदौर से पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी से सोने का रानी हार, कान के झुमके, पैंडल, दो चैक बुक व घटना में उपयोग किए वाहन सहित अन्य सामान जब्त कर पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को मिलेगा नगद पुरस्कार

पुलिस की इस कार्रवाई में नानूराम बघेल, जितेंद्र सिंह चौहान, राजेंद्र प्रसाद जाटव, प्रआर सुब्रतो शर्मा, आर. संजय दांगी, जोगेंद्र सिंह सिसोदिया, नीलेश जायसवाल, रामप्रसाद दांगी, तूफान सिंह दांगी, मुकेश दांगी, गिरीराज जामलिया, विष्णु दांगी, पवन जावरिया, नीतूराज खींची एवं नगर रक्षा समिति सदस्य सुरेश राठौर की भमिका सराहनीय रही। इतने कम समय में इतनी बड़ी वारदात का खुलासा करने पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें:

Doctor Fraud Shivpuri: बंगाली डॉक्टर करीब 1 करोड़ की चपत लगाकर रातोंरात हुआ गायब, जांच में जुटी पुलिस

Indore Property Fraud: नकली कागज बना करोड़ों की जमीन महज 30 लाख में बेची, ऐसे हुआ खुलासा

 Jabalpur Rape Case: संस्कारधानी में इंसानियत शर्मसार! कलयुगी बाप ने बेटी तो 55 साल के अधेड़ ने 3 साल की मासूम बच्ची के साथ की दरिंदगी

Tags :
Agar crime newsAgar Malwa Newsma baglamukhi templeMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmalwa crim enewsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article