Agar Malwa News: पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना से दूर होगी जिले में पानी की परेशानी, 63 वर्षीय धावक ने जीता गोल्ड
Agar Malwa News: आगर मालवा। जिले से दो बड़ी खबरे सामने आ रही हैं। एक तो जिले को जल्दी ही पानी की समस्या से निजात मिलेगी। दूसरी कि एक 63 साल के धावक ने रेसिंग में गोल्ड जीतकर जिले का नाम रोशन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 दिसंबर को पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना का शिलान्यास जयपुर (राजस्थान) से किया जाएगा। परियोजना से प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही आगर मालवा जिले के गावों को भी लाभ मिलेगा।
परियोजना शिलान्यास के उपलक्ष में आज लाभान्वित ग्राम सुंतडा में ग्रामीण महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। ग्रामीण महिलाओं एवं बालिकाओं ने सिर पर कलश उठाकर पूरे ग्राम का भ्रमण कर जल संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग गोविंद पाटीदार ने संशोधित पार्वती कालीसिंध चंबल लिंक परियोजना (लखुंदर कॉम्प्लेक्स सिंचाई)के बारे में विस्तार से बताया।
63 वर्षीय धावक जीता मेडल
5वीं स्टेट मास्टर्स गेम्स प्रतियोगिता 15 व 16 दिसम्बर को देवी अहिल्या विश्वविद्याल में सिंथेटिक ट्रैक पर आयोजित हुई। 63 वर्षीय धावक तुलसीराम प्रजापति ने अलग-अलग दूरी की रेसिंग में गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीता। साथ ही राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए उनका चयन हुआ है। इसमें आगर मालवा जिले के धावक तुलसीराम प्रजापति ने 400 मीटर स्प्रिंट रेस में गोल्ड व 100 मीटर स्प्रिंट रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता। बता दें की धावक प्रजापति आगर मालवा जिले के पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने लगातार दो राज्य स्तरीय मास्टर्स प्रतियोगिता में भाग लिया है। उन्होंने दोनों बार जिले को गोल्ड मेडल जिताया।
राष्ट्रीय लेवल की प्रतियोगिता में चयन
इसके चलते धावक प्रजापति का चयन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सुनिश्चित हो गया है। आगामी दिनों में हिमाचल प्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में धावक आगर मालवा जिले का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर मध्य प्रदेश मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुमताज खान, सचिव अमानत खान, अध्यक्ष दीपक जोशी पिंटू, कोषाध्यक्ष श्रवण यादव, जितेंद्र गॉड, विनोद कुमावत, आराधना राजपूत, चिंतामण द्वारा शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप हमारे मास्टर नेशनल गेम्स की शान हैं। आपका इस उम्र में ग्राउंड पर खड़े होना ही हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
यह भी पढ़ें: