Agar Malwa News: ट्रांसफर निरस्त होने पर प्राचार्य को दूल्हे की तरह गांव में घुमाया, जगह-जगह हुआ स्वागत-सत्कार

Agar Malwa News:आगर मालवा। मध्य प्रदेश के पाल खेड़ी स्थित पीएम श्री स्कूल के प्राचार्य का कलेक्टर ने सोमवार को ट्रांसफर किया और फिर मंगलवार को अपने आदेश को वापस ले लिया। इस घटना के बाद प्राचार्य का गांव में...
agar malwa news  ट्रांसफर निरस्त होने पर प्राचार्य को दूल्हे की तरह गांव में घुमाया  जगह जगह हुआ स्वागत सत्कार

Agar Malwa News:आगर मालवा। मध्य प्रदेश के पाल खेड़ी स्थित पीएम श्री स्कूल के प्राचार्य का कलेक्टर ने सोमवार को ट्रांसफर किया और फिर मंगलवार को अपने आदेश को वापस ले लिया। इस घटना के बाद प्राचार्य का गांव में दूल्हे की तरह जुलूस निकाला गया और ग्रामीणों ने उन्हें मालाएं पहनाकर स्वागत किया। प्राचार्य के सी मालवीय इसके बाद कटाक्ष करते हुए कहा कि शायद कलेक्टर को इस बारे में जानकारी नही है।

ट्रांसफर के पीछे की वजह

कुछ दिनों पहले स्कूल के प्राचार्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें वे स्कूल के बच्चों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं कराने के लिए गांव के सरपंच पर FIR दर्ज़ कराने की बात कहते दिख रहे थे। इस मामले में राजनीतिक हस्तक्षेप आने के बाद कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने प्राचार्य के सी मालवीय का तबादला सोमवार को स्कूल से करीब 80 किलोमीटर दूर कर दिया था। मंगलवार को मामले को लेकर गहमा-गहमी रही उसके बाद कलेक्टर ने अपने जारी आदेश को निरस्त करने का पत्र जारी कर दिया। (Agar Malwa News)

ट्रांसफर निरस्त होने पर इस तरह हुआ स्वागत

ट्रांसफर निरस्त होने के बाद प्राचार्य जब वापस स्कूल पहुंचे तो ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं ने उनको दूल्हे की तरह सजाकर घोड़ी पर बैठा कर गांव में घुमाया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। प्राचार्य मालवीय का इस तरह से स्वागत का यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। प्राचार्य के सी मालवीय का कहना है की यह सच्चाई की जीत है तो वहीं, स्टूडेंट्स में भी खुशी की लहर है। (Agar Malwa News)

प्राचार्य ने कहा कि शायद कलेक्टर को नियम का पता नही था कि मैं एक राजपत्रित अधिकारी हूं। मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई करने या मुझे असंजात करने का उन्हें अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि वे आईएएस ईमानदारी से नही बने बल्कि नीट की तरह घोटाले से बने गए। शासन को भी इस बारे में सोचना चाहिए। (Agar Malwa News)

यह भी पढ़ें: Indore : बालमुखी रामायण लिखने वाले अवि से 500 डॉलर की डिमांड? हैक किए सोशल अकाउंट

यह भी पढ़ें: Betul Crime News: सात जन्मों तक साथ देने की खाई थी कस्में, पहले जन्म में ही पति ने पत्नी को लगाई आग

Tags :

.