Agar Malwa News: कामधेनु गो अभयारण्य पहुंचे शंकराचार्य, कहा- कोई पार्टी हिंदू पार्टी नहीं जो शपथ पत्र दे उसको मतदान करें
Agar Malwa News: आगर मालवा। जिले के सुसनेर क्षेत्र स्थित श्री कामधेनु गो अभयारण्य में चल रहे एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव और गौ नवरात्र महामहोत्सव में गुरुवार को ज्योतिष पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती शामिल हुए। भक्तों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। यहां स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि धारा 370 हटने के बाद गौमाता असुरक्षित हो गई हैं। सरकार को गाय माता को राष्ट्रीय माता घोषित करना चाहिए।
कोई पार्टी हिंदू पार्टी नहीं
स्वामी ने कहा कि कोई पार्टी हिन्दू पार्टी नहीं है। हमारा लक्ष्य 33 करोड़ लोगों को इस बात का संकल्प दिलाना है कि जो पार्टी यह शपथ पत्र देगी कि वो हिंदू पार्टी है, उसको ही वोट करें। तभी देश में हिंदू पार्टी की सरकार बनेगी। पिछली सरकारों ने 65 सालों में जितना पैसा मुसलमानों को नहीं दिया उतना तो पिछले 10 साल में सरकार ने दे दिया। 300 से ज्यादा योजनाएं इनके लिए चलाई जा रही हैं।
गौ और किसान पर की चर्चा
संस्था प्रबंधक शिवराज शर्मा और सहप्रबंधक पूनम ने बताया कि शंकराचार्य भवानी मंडी से सड़क मार्ग के जरिए यहां पहुंचे। उन्होंने श्री गौधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक गौऋषि स्वामी दत्तशरणानंद महाराज से मुलाकात की और गौकृषि और किसान सम्मेलन को लेकर चर्चा की। बता दें कि शंकराचार्य स्वामी ने लोगों को कई तरह की सीख प्रदान करने वाली बातें बताईं।
यह भी पढ़ें:
Guna Rape Case: गुना में 8 साल की मासूम के साथ हैवानियत, हालत बिगड़ी तो अस्पताल में भर्ती करना पड़ा