Agar Malwa News: नजर डालें पखवाड़ा, साइबर फ्रॉड जैसी आगर मालवा की तीन बड़ी खबरों पर

Agar Malwa News: आगर मालवा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 दिसंबर को आगर मालवा जिले में हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के समापन समारोह में शामिल होंगे।
agar malwa news  नजर डालें पखवाड़ा  साइबर फ्रॉड जैसी आगर मालवा की तीन बड़ी खबरों पर

Agar Malwa News: आगर मालवा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 दिसंबर को आगर मालवा जिले में हम होंगे कामयाब पखवाड़ा के समापन समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड आदि स्थानों पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा कार्यक्रम के सुचारु और सफल आयोजन के लिए सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया। कलेक्टर ने कानून एवं यातायात की जिम्मेदारी अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, एडिशनल एसपी निशा रेड्डी, एसडीएम आगर किरण बरबड़े को सौंपी गई।

कलेक्टर ने साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताए

आगर मालवा जिले में "हम होंगे कामयाब अभियान" के तहत साइबर अपराध, लैंगिक सुरक्षा और महिलाओं-बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रविवार को जिला मुख्यालय के नेहरू कॉलेज स्थित कन्या छात्रावास में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने छात्रावास की बालिकाओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी।

एसपी ने साइबर अपराध के बारे में बताया

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट, सोशल मीडिया पर हो रहे अपराध, पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के प्रावधानों और गुड टच, बैड टच पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बालिकाओं को यह समझाया कि साइबर अपराधों से बचाव के लिए सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने छात्राओं को "क्या करें और क्या न करें" संबंधी पम्पलेट का वितरण करवाकर डिजिटल सुरक्षा के उपायों के बारे में बताया।

जिला साइबर प्रभारी उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह चौहान और प्रधान आरक्षक सुब्रतो शर्मा ने टू-स्टेप वेरिफिकेशन, साइबर फ्रॉड और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर गोपनीयता बनाए रखने के उपायों पर चर्चा की। यहां छात्रों को ऑनलाइन सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में महिला सुरक्षा और सम्मान की शपथ दिलाई गई।

मुख्यमंत्री ने जनकल्याण पर्व की तैयारियों की समीक्षा की

आगर-मालवा जिले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज निवास स्थित समत्व भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनकल्याण पर्व की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिला स्तरीय एनआईसी कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, जन प्रतिनिधि सांसद प्रतिनिधि दिनेश परमार, नगर पालिका अध्यक्ष नीलेश पटेल, हरिनारायण यादव, मुकेश हरदेनिया, सचिन लोमवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: Gwalior Woman Raped: दोस्त ने महिला मित्र के साथ किया दुष्कर्म, मिलने बुलाया घर फिर धमकी देकर...

ये भी पढ़ें: Jabalpur Murder News: युवक की हत्या कर शव जलाया, हिरासत में 2 सिक्योरिटी गार्ड, वजह जान हो जाएंगे हैरान

Tags :

.