Agar Malwa News: किसान ने व्यापारी संग अनोखी शर्त में जीती 5 लाख की मशीन, शर्त सुन किसान ने लगाया ऐसा दिमाग!

Agar Malwa News: आगर मालवा। जिले में एक अनोखी घटना सुसनेर विकासखंड के एक छोटे से मोड़ी में घटी। जब एक किसान ने दुकानदार से गेहूं निकालने वाली विशेष मशीन जीतने के लिए अनोखी शर्त लगाई। शर्त मोड़ी के दुकानदार...
agar malwa news  किसान ने व्यापारी संग अनोखी शर्त में जीती 5 लाख की मशीन  शर्त सुन किसान ने लगाया ऐसा दिमाग

Agar Malwa News: आगर मालवा। जिले में एक अनोखी घटना सुसनेर विकासखंड के एक छोटे से मोड़ी में घटी। जब एक किसान ने दुकानदार से गेहूं निकालने वाली विशेष मशीन जीतने के लिए अनोखी शर्त लगाई। शर्त मोड़ी के दुकानदार ने रखी। इसमें ग्राम लोगडी के एक किसान ने कृषि में इस्तेमाल होने वाली नई मशीनें जीतने का मौका मिला। यहीं नहीं शर्त जीतने पर शामिल लोगों को इनाम के बतौर दोनों पक्षों की ओर से राशि दी गई।

शर्त में जीती मशीन

शर्त में 5 लाख की इस मशीन को 20 लोग खींचकर मोड़ी से 6 किलोमीटर दूर ग्राम लोगड़ी ले गए। शर्त यह थी कि किसान के साथ 20 अन्य लोग बिना किसी बाहरी मदद के हाथों से मशीन लोगड़ी ले जाएगे तो मिनी हार्वेस्टर की यह मशीन दी जाएगी। मशीन कृषि कार्यों को आसान (Agar Malwa News) और तेज बनाने के लिए बनी है। कीमत 5 लाख से अधिक थी। किसान भेरूसिंह ने चुनौती को स्वीकार किया। ग्रामीणों के साथ शर्त को पूरा किया। मोड़ी में प्रमोद पाटीदार के यहां भेरूसिंह तंवर मिनी हार्वेस्टर लेने पहुंचे। किसान ने दुकानदार से मशीन मांगी, जिस पर दुकानदार ने एक अन्य कंपनी की मशीन लेकर जाने की बात कही।

मशीन खींचकर गांव ले गया किसान

किसान के पास 1 लाख रुपए कम थे। किसान ने दुकानदार से मशीन के बारे में पूछा और कहा मशीन को मैं खींच सकता हूं। इस पर दुकानदार ने किसान से कहा अगर आप 20 लोग इसे हाथों से खींचकर गांव लोगड़ी लेकर चले जाए तो में यह मशीन फ्री दे दूंगा। फिर क्या था भेरूसिंह ने सुजानसिंह को फोन लगाकर 20 व्यक्तियों को बुलाया। सुजान सिंह ग्रामीणों को लेकर पहुंचे और मशीन खींचकर गांव लोगड़ी ले गए। यह सफर बिना बाहरी सहायता 3 घंटे में पूरा किया। इस कार्य के बाद भेरूसिंह ने मशीन खींचने वाले लोगों को इनाम के तौर पर 1 लाख और दुकानदार ने 51 हजार रुपए दिए। अब ये खबर जैसे ही लोगो तक पहुंची तो इस पर खूब चर्चा हो रही है।

(आगर मालवा से संजय पाटीदार की न्यूज)

ये भी पढ़ें: IND vs NZ Final: टीम इंडिया का होली से पहले बड़ा धमाका, चैम्पियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

ये भी पढ़ें: Holi Festival 2025: श्रीकृष्ण-सुदामा मैत्री स्थल पर 151 क्विंटल फूलों से खेली जाएगी होली, लकड़ी बीनते वक्त बारिश होने से नारायणा धाम में गुजारी थी रात

Tags :

.