मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Agar Malwa Protest: जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि की गाड़ी में तोड़फोड़ पर बवाल, सड़क पर उतरे ग्रामीण, विधायक पर आरोप

Agar Malwa Protest आगर मालवा: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के जनपद प्रतिनिधि अध्यक्ष सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर कोतवाली थाने के सामने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम (Stone Pelting in Agar Malwa) कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने...
12:54 PM Dec 30, 2024 IST | Sanjay Patidar

Agar Malwa Protest आगर मालवा: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के जनपद प्रतिनिधि अध्यक्ष सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर कोतवाली थाने के सामने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम (Stone Pelting in Agar Malwa) कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन और विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। घटना रविवार (29 दिसंबर) देर रात करीब 11.30 बजे की है। जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह ने स्थानीय विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।

जनपद प्रतिनिधि अध्यक्ष जितेंद्र सिंह का आरोप

जनपद प्रतिनिधि अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा, "क्षेत्र के देवली पिपलोन गांव में एक प्राइवेट कंपनी सोलर पंखे लगाने का काम (Agar Malwa Protest) कर रही है। इसके लिए सड़क बनाने और गड्ढे खोदने का काम वे और उनके साथी कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम से वर्क ऑर्डर लेकर कर रहे थे। लेकिन, क्षेत्रीय विधायक मधु गहलोत और सरपंच काम नहीं करने दे रहे हैं। विधायक और सरपंच ने उनकी खड़ी गाड़ियां और मशीनें प्रशासन के माध्यम से जब्त करवा दी।"

ग्रामीणों ने सड़क पर किया चक्काजाम

जितेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि विधायक और सरपंच के गुंडों ने उनकी गाड़ियों में पुलिस प्रशासन के सामने तोड़ फोड़ कर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसी के विरोध चक्का जाम कर प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की गई। हालांकि रात तक चले इस चक्का जाम के बाद पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

इन लोगों के खिलाफ दर्ज

प्रदर्शनकारियों की मांग पर पुलिस ने 10 नामजद और 10 अज्ञात लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है। सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, "केसरिया इंफ्रास्ट्रक्टर फर्म के पास ग्राम देवली पिपलोन और सिरपोई के मध्य सोलर कंपनी के काम का वर्क ऑर्डर और एनओसी सहित अन्य दस्तावेज है। जब ये लोग काम करने के लिए गए तब इनके वाहनों में तोड़फोड़ की गई और काम नहीं करने दिया। भविष्य में दोनों पक्ष के बीच कोई विवाद न हो इसके लिए भी पुलिस समझाइश दे रही है।"

ये भी पढ़ें: EX RTO Saurabh Sharma: सौरभ शर्मा मामले में सवालों के घेरे में MP की जांच एजेंसियां, बढ़ सकती हैं परिवहन विभाग के कई अधिकारियों की मुश्किलें

ये भी पढ़ें: Dewas Protest News: 24 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद भी परिजनों का धरना जारी, एक करोड़ मुआवजे की मांग

Tags :
Agar Malwa Crime NewsAgar Malwa MLaAgar Malwa NewsAgar Malwa PoliceAgar Malwa ProtestClash in Agar MalwaDistrict President RepresentativeDistrict President Representative Agar MalwaProtest in Agar MalwaStone Pelting in Agar Malwaआगर मालवा जनपद प्रतिनिधि अध्यक्षआगर मालवा में तोड़फोड़आगर मालवा में प्रदर्शन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article