मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

कर्मचारियों पर पथराव पड़ा भारी, 4 के खिलाफ मामला दर्ज, जानिए क्यों हुआ था हमला?

Agar Malwa Stone Pelting आगर मालवा: आगर मालवा जिले के ग्राम बिजली विभाग के कर्मचारियों पर ग्रामीणों ने हमला (Agar Malwa Electricity department) कर दिया आपको बता दें कि ग्राम कजलास मे बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई करने गई...
10:48 AM Jan 28, 2025 IST | Amit Jha

Agar Malwa Stone Pelting आगर मालवा: आगर मालवा जिले के ग्राम बिजली विभाग के कर्मचारियों पर ग्रामीणों ने हमला (Agar Malwa Electricity department) कर दिया आपको बता दें कि ग्राम कजलास मे बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई करने गई टीम पर लोगों ने लाठी-डंडों और पत्थर से हमला बोल दिया। एक कर्मचार को चोट आई है। कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है हालांकि अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है ।

जानें किन कर्मचारियों पर हुआ हमला?

बता दें कि, जेई इमरान हुसैन और लाइन परिचालक रामविलास सिंह, कनिष्ठ यंत्री सुसनेर कृष्णकांत पांडे, सोयत पंकज वर्मा, आउटसोर्स कर्मचारी रामेश्वर यादव, कैलाश कांवल को साथ लेकर कजलास में थे। इसी दौरान कनेक्शनों की चेकिंग करते हुए नारायणसिंह के कुएं पर पहुंचे तो 2 मोटर 5-5 हॉर्स पावर की चलती (Agar Malwa Stone Pelting) हुई पाई गई। इस दौरान नारायण सिंह से बिजली के बिल की जानकारी ली तो उन्होंने कनेक्शन नहीं होना बताया। उनके मोटर को अवैध रूप से चलाने पर कनिष्ठ यंत्री ने पंचनामा बनाया गया और मोटर निकालने लगे तो नारायण सिंह ने भाइयों के साथ मिलकर कर्मचारी पर हमला कर दिया। हमले में लाइनमैन रामविलास के सिर पर गंभीर चोटें आई थी।

अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर आरोपी

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही फौरन पुलिस की टीम (Electricity department employees Beaten) मौके पर पहुंच गई। इसके साथ ही अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद सभी को नलखेड़ा थाने लेकर आई। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नारायण सिंह, शेर सिंह, बहादुर सिंह, कमल सिंह के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

(आगर मालवा से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: MP IAS Transfer: CM मोहन यादव ने जापान जाने से पहले IAS तबादलों को दी हरी झंडी, 42 IAS के तबादले, 12 कलेक्टर हटाए गए

ये भी पढ़ें: MP News: 4 दिवसीय जापान दौरे पर सीएम मोहन यादव, निवेश के लिए उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात

Tags :
Agar Malwa Electricity departmentAgar Malwa PoliceAgar malwa police ActionAgar Malwa Stone PeltingElectricity department employees Beatenआगर मालवा न्यूजआगर मालवा पुलिसआगर मालवा बिजली विभागबिजली विभाग कर्मचारी से मारपीट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article