मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

AIDS Awareness Program: गुना में एचआईवी/एड्स पर अनोखे अंदाज में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

AIDS Awareness Program: गुना। स्वास्थ्य विभाग भोपाल द्वारा पूरे मध्य प्रदेश में एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता के लिए पूरे मध्य प्रदेश में अलग अंदाज में कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम को सागर की नृत्य मंडली के सहयोग...
09:08 PM Oct 15, 2024 IST | Sitaram Raghuwanshi

AIDS Awareness Program: गुना। स्वास्थ्य विभाग भोपाल द्वारा पूरे मध्य प्रदेश में एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता के लिए पूरे मध्य प्रदेश में अलग अंदाज में कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम को सागर की नृत्य मंडली के सहयोग से आज गुना जिले के झागर बस स्टैंड पर और बरसाती गांव में आज एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना और बचाव के उपायों के बारे में जानकारी देना था।

देसी लोकगायक के जरिए जागरुकता

कार्यक्रम के दौरान नृत्य मंडली के कलाकारों ने अपने अनोखे अंदाज में गाने के माध्यम से लोगों को एचआईवी/एड्स के बारे में बताया। उन्होंने मनोरंजक प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को न केवल इस रोग के बारे में जागरूक किया, बल्कि इसे रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं, इस पर भी पूरी जानकारी दी। कार्यक्रम में कलाकारों ने एचआईवी के लक्षण, संक्रमण के तरीके और सुरक्षा के उपायों पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति से सुरक्षित रहने के लिए क्या सावधानियां बरतनी चाहि? इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में इस बीमारी के प्रति भेदभाव को कम करना और लोगों को सही जानकारी प्रदान करना है।

पूरे प्रदेश में इस तरह के आयोजन

कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उनकी भागीदारी ने कार्यक्रम को और भी सफल बना दिया। स्वास्थ्य समिति के सदस्यों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से पूरे मध्य प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित किए जा रहे हैं ताकि जागरूकता बढ़ती रहे और लोग स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के प्रति सजग हों। बता दें कि एड्स एक ऐसी बीमारी है, जिसका कोई इलाज नहीं है। यह लाइलाज बीमारी है। इसका अभी तक ना तो कोई टीका बना है और ना ही कोई मेडिसिन है। इससे बचने के लिए हमें कुछ उपायों को ध्यान में रखना चाहिए। जैसे कि हमेशा नई सुई का इस्तेमाल, संबंध बनाते वक्त कंडोम का यूज आदि करना।

यह भी पढ़ें: Jitu Patwari Guna: 25 सालों से भाजपा के कुशासन का नतीजा जनता भोग रही है- जीतू पटवारी

यह भी पढ़ें: Shivpuri Crime News: महिला ने एसपी ऑफिस में पेट्रोल डालने का किया प्रयास, ससुरालियों पर प्रताड़ना के लगाए आरोप

Tags :
AIDS Awareness ProgramFolk SongsGuna NewsHIV/AIDS awareness program in GunaMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article