ABVP Guna: AIDSO के सदस्यों ने एबीवीपी के 5 छात्रों पर किया धारदार हथियारों से हमला, 3 की हालत गंभीर

गुना जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार रात ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (AIDSO) के सदस्यों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पांच छात्रों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
abvp guna  aidso के सदस्यों ने एबीवीपी के 5 छात्रों पर किया धारदार हथियारों से हमला  3 की हालत गंभीर

ABVP Guna: गुना। गुना जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार रात ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (AIDSO) के सदस्यों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के पांच छात्रों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में 5 लोग घायल हो गए। जिनमें से तीन छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एबीवीपी के छात्रों पर किया AIDSO के लोगों ने हमला

अब तक मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 11:00 बजे एबीवीपी के छात्र को गुना के सिंह टावर के पास AIDSO के लोगों ने घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। उसने बचाव के लिए अपने साथियों को फोन करके बुलाया जिनके बीच देर रात धारदार हथियारों से लड़ाई हो गई। लड़ाई के बाद AIDSO के छात्रों ने सिटी कोतवाली में काफी हंगामा किया।

पुलिस ने शुरू की आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

एबीवीपी ने आरोप लगाया कि एआईडीएसओ के सदस्यों ने लाठी, डंडे और धारदार हथियारों से एबीवीपी (ABVP Guna) के छात्रों पर हमला किया। इस हमले में दिव्यांश बक्क्षी, कृष्णप्रताप सिंह जादौन, रुद बौहरे, प्रद्युम्न प्रताप सिंह पवैया और रुद्रप्रताप सिंह जादौन घायल हो गए। इनमें से तीन छात्रों की चोटें गंभीर बताई जा रही हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस और प्रशासन की ओर से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

5 नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

हमले की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एआईडीएसओ के पांच नामजद आरोपियों और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, सशस्त्र दंगा करने, मारपीट और गाली-गलौज जैसी धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने आरोपी शुभम राव, प्रहलाद राव, राधेश्याम चन्देल, अमरीक संधू और दिनेश सेन सहित अन्य असामाजिक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

सिटी कोतवाली थाने पहुंच AIDSO के सदस्यों ने किया हंगामा

घटना के बाद एआईडीएसओ के सदस्य सिटी कोतवाली थाने पहुंचे और वहां हंगामा किया। इस दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की की घटना भी हुई जिसमें सीएसपी भरत नोटिया सीढ़ियों से गिर गए। पुलिस ने स्थिति को काबू करते हुए असामाजिक तत्वों को कोतवाली से बाहर खदेड़ा और कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया। उल्लेखनीय है कि दोनों संगठनों के बीच पहले भी टकराव हो चुका है। एबीवीपी (ABVP Guna) के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह हमला उनके संगठन को कमजोर करने के लिए किया गया है।

यह भी पढ़ें:

Ajab Gajab MP: साथ जीने-मरने का किया था वादा, विवाह की 50वीं वर्षगांठ मना बुजुर्ग दंपति ने दुनिया को एक साथ कहा अलविदा

MP Fire Safety Tax: मध्य प्रदेश में फायर सेफ्टी टैक्स लगाने की तैयारी, ऐसे लोगों को भरना पड़ सकता है जुर्माना

MP NSUI Protest: कांग्रेस मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के खिलाफ NSUI ने किया विरोध प्रदर्शन, सरकार से की यह मांग

Tags :

.