Air Ambulance News: मरीज को एयर एंबुलेंस से भोपाल किया रेफर, जिले में पहले मरीज को मिला योजना का लाभ

Air Ambulance News: खजुराहो। एयरपोर्ट से पहली बार एक मरीज को पीएम श्री एयर एंबुलेंस योजना के तहत एयर लिफ्ट कर भोपाल भेजा गया। मरीज सिद्ध गोपाल तिवारी की स्थिति काफ़ी गंभीर थी, जिसके बाद उन्हें छतरपुर जिला अस्पताल से...
air ambulance news  मरीज को एयर एंबुलेंस से भोपाल किया रेफर  जिले में पहले मरीज को मिला योजना का लाभ

Air Ambulance News: खजुराहो। एयरपोर्ट से पहली बार एक मरीज को पीएम श्री एयर एंबुलेंस योजना के तहत एयर लिफ्ट कर भोपाल भेजा गया। मरीज सिद्ध गोपाल तिवारी की स्थिति काफ़ी गंभीर थी, जिसके बाद उन्हें छतरपुर जिला अस्पताल से खजुराहो एयरपोर्ट लाया गया और भोपाल रैफर किया गया। देखा जाए तो जिले के पहले मरीज को योजना का लाभ मिला। पीएम श्री एयर एंबुलेंस योजना गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है।

एयर एंबुलेस से भोपाल रेफर

दअरसल, छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन और अनुमति पर लवकुश नगर के ग्राम बछौन के मरीज को जिला अस्पताल से गंभीर अवस्था में खजुराहो से एयर एंबुलेंस के माध्यम से भोपाल रेफर किया गया। सीएमएचओ डॉ. आर.पी. गुप्ता ने बताया कि पी.एम.श्री एयर एम्बूलेंस सेवा से मरीज सिद्ध गोपाल पिता दरबारी तिवारी आयु 35 वर्ष निवासी ग्राम बछौन को चिरायु मेडीकल कालेज भोपाल में भर्ती कराया गया है। संबंधित मरीज को शुक्रवार को गंभीर अवस्था में खून की कमी एवं ब्लीडिंग पर रेक्टिम (रक्त स्त्राव) के कारण जिला चिकित्सालय छतरपुर में भर्ती कराया गया था।

आयुष्मान कार्ड से हो रहा इलाज

संबंधित मरीज आयुष्मान कार्ड धारक है। आयुष्मान की पात्रता अनुसार उपचार हेतु पांच लाख की मुफ्त उपचार की सुविधा प्रदान की जाती है। संबंधित मरीज को सिविल सर्जन एवं सर्जिकल विशेषज्ञ की अनुशंसा उपरांत शासन के नियम अनुसार उच्च स्वास्थ्य संस्थान में बेहतर एवं त्वरित इलाज हेतु निःशुल्क एयर एम्बुलेंस से खजुराहो से भोपाल भेजा गया। चिरायु मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मरीज के परिजनों ने इस योजना के लिए सरकार का आभार जताया।

यह भी पढ़ें:

Khajuraho Airport: राज्य के टॉप क्लास खजुराहो एयरपोर्ट पर गोवंश की भीड़, ऑथोरिटी स्टाफ की नाकामी से बिगड़े हालात

Airport Facility Shivpuri: शिवपुरी में होगा हवाई अड्डे का निर्माण, प्रदेश सरकार ने MOU पर किए हस्ताक्षर

Tags :

.