Fighter Plane Crash: शिवपुरी में एयरफोर्स का मिराज-2000 फाइटर प्लेन क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Fighter Plane Crash: शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बहरेटा सानी गांव के पास एयरफोर्स का टू-सीटर फाइटर प्लेन मिराज-2000 क्रैश हो गया।
fighter plane crash  शिवपुरी में एयरफोर्स का मिराज 2000 फाइटर प्लेन क्रैश  दोनों पायलट सुरक्षित
Fighter Plane Crash: शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बहरेटा सानी गांव के पास एयरफोर्स का टू-सीटर फाइटर प्लेन मिराज-2000 क्रैश हो गया। यह हादसा दोपहर करीब 2:40 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, यह विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था और इसके साथ तीन विमानों ने उड़ान भरी थी। इनमें से दो विमान सुरक्षित लौट आए लेकिन एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

दोनों पायलट समय रहते हुए इजेक्ट

करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि क्रैश होने से पहले विमान में सवार दोनों पायलट खुद को इजेक्ट करने में सफल रहे। हादसे की सूचना मिलते ही एयरफोर्स की टीम मौके पर हेलिकॉप्टर से पहुंची और दोनों पायलटों को ग्वालियर रवाना कर दिया गया। बता दें कि हादसे में दोनों पायलटों के घायल होने की सूचना सामने आई है। प्लेन एक खेत में क्रैश हुआ, जिसके बाद उसमें आग लग गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल के पास पहुंच गए थे। मौके पर एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर पहुंचा और दोनों पायलटों को लेकर ग्वालियर रवाना हुआ है।

घटनास्थल पर ग्रामीणों की मदद

हादसे के तुरंत बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पायलटों की मदद की। एक घायल पायलट की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह मोबाइल पर किसी से बात करते नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक, नरवर तहसील के दबरासानी गांव में गुरुवार दोपहर सेना का एक फाइटर प्लेन क्रैश होकर किसानों के खेतों में जा गिरा। प्लेन जलकर खाक हो गया है। हालांकि, प्लेन में सवार दोनों पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचने की बात कह रहे हैं। प्लेन क्रैश होने के कारणों का फिलहाल कोई खुलासा नहीं हो सका है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hind First (@hindfirst)

(शिवपुरी से कपिल मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Sagar Road Accident: अस्पताल में भर्ती पत्नी को खाना देने जा रहे युवक की दर्दनाक मौत, 3 दिन पहले बना था बच्ची का पिता, बेटे की भी मौत

Morena Road Accident: मुरैना में कंटेनर ने टैक्सी को मारी टक्कर, एक की मौत, 7 घायल

Tags :
air force fighter plane crashAir Force Mirage 2000Air Force plane crashBahreta Sani VillageBreaking NewsFighter Plane CrashHindi NewsKaraira tehsil in ShivpuriLatest NewsLatest Shivpuri News in Hindimadhya pradeshMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMirage 2000 fighter plane crashmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP plane crashNews UpdatepilotPlane CrashPlane Crash in Madhya PradeshPlane Crash in mpPlane Crash NewsShivpuri Fighter Jet Plane CrashShivpuri Fighter Jet Plane Crash PhotosShivpuri Fighter Jet Plane Crash VideoShivpuri fighter plane crashShivpuri Hindi SamacharShivpuri NewsShivpuri News in HindiShivpuri Plane CrashTrending NewsViral Newsएमपी न्यूज़एमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़एमपी विमान हादसाएयरफोर्स फाइटर प्लेन क्रैशएयरफोर्स विमान क्रैशट्रेंडिंग न्यूजताज़ा ख़बरन्यूज अपडेटपायलटप्लेन क्रैशप्लेन में लगी आगफाइटर प्लेन क्रैशबहरेटा सानी गांवब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजमध्यप्रदेशमध्यप्रदेश न्यूजमनीकंट्रोल हिंदीमिराज 2000 फाइटर प्लेन क्रैशवायरल न्यूजशिवपुरी न्यूजशिवपुरी पुलिसशिवपुरी फाइटर प्लेन क्रैशशिवपुरी में प्लेन क्रैशहिंदी न्यूज

.