Fighter Plane Crash: शिवपुरी में एयरफोर्स का मिराज-2000 फाइटर प्लेन क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
A Mirage 2000 aircraft of the IAF crashed near Shivpuri (Gwalior), during a routine training sortie today, after encountering a system malfunction. Both the pilots ejected safely.
An enquiry has been ordered by the IAF, to ascertain the cause of the accident.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) February 6, 2025
दोनों पायलट समय रहते हुए इजेक्ट
करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि क्रैश होने से पहले विमान में सवार दोनों पायलट खुद को इजेक्ट करने में सफल रहे। हादसे की सूचना मिलते ही एयरफोर्स की टीम मौके पर हेलिकॉप्टर से पहुंची और दोनों पायलटों को ग्वालियर रवाना कर दिया गया। बता दें कि हादसे में दोनों पायलटों के घायल होने की सूचना सामने आई है। प्लेन एक खेत में क्रैश हुआ, जिसके बाद उसमें आग लग गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल के पास पहुंच गए थे। मौके पर एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर पहुंचा और दोनों पायलटों को लेकर ग्वालियर रवाना हुआ है।
घटनास्थल पर ग्रामीणों की मदद
हादसे के तुरंत बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पायलटों की मदद की। एक घायल पायलट की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह मोबाइल पर किसी से बात करते नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक, नरवर तहसील के दबरासानी गांव में गुरुवार दोपहर सेना का एक फाइटर प्लेन क्रैश होकर किसानों के खेतों में जा गिरा। प्लेन जलकर खाक हो गया है। हालांकि, प्लेन में सवार दोनों पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचने की बात कह रहे हैं। प्लेन क्रैश होने के कारणों का फिलहाल कोई खुलासा नहीं हो सका है।
View this post on Instagram
(शिवपुरी से कपिल मिश्रा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Morena Road Accident: मुरैना में कंटेनर ने टैक्सी को मारी टक्कर, एक की मौत, 7 घायल