Fighter Plane Crash: शिवपुरी में एयरफोर्स का मिराज-2000 फाइटर प्लेन क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
दोनों पायलट समय रहते हुए इजेक्ट
करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि क्रैश होने से पहले विमान में सवार दोनों पायलट खुद को इजेक्ट करने में सफल रहे। हादसे की सूचना मिलते ही एयरफोर्स की टीम मौके पर हेलिकॉप्टर से पहुंची और दोनों पायलटों को ग्वालियर रवाना कर दिया गया। बता दें कि हादसे में दोनों पायलटों के घायल होने की सूचना सामने आई है। प्लेन एक खेत में क्रैश हुआ, जिसके बाद उसमें आग लग गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल के पास पहुंच गए थे। मौके पर एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर पहुंचा और दोनों पायलटों को लेकर ग्वालियर रवाना हुआ है।
घटनास्थल पर ग्रामीणों की मदद
हादसे के तुरंत बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पायलटों की मदद की। एक घायल पायलट की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह मोबाइल पर किसी से बात करते नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक, नरवर तहसील के दबरासानी गांव में गुरुवार दोपहर सेना का एक फाइटर प्लेन क्रैश होकर किसानों के खेतों में जा गिरा। प्लेन जलकर खाक हो गया है। हालांकि, प्लेन में सवार दोनों पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचने की बात कह रहे हैं। प्लेन क्रैश होने के कारणों का फिलहाल कोई खुलासा नहीं हो सका है।
(शिवपुरी से कपिल मिश्रा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Morena Road Accident: मुरैना में कंटेनर ने टैक्सी को मारी टक्कर, एक की मौत, 7 घायल