मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Airlines Increase Fare: एयरलायंस ने दिया जोर का झटका, दीपावली में जबलपुर के फ्लायर्स की जेब पर किराये की मार

Airlines Increase Fare: जबलपुर। दीपावली पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे ट्रेनों की वेटिंग बढ़ती जा रही है। वहीं, मेट्रो सिटीज में रहने वालों के लिए घर परिवार के साथ दीपावली की खुशियां मनाने ट्रेन के साथ-साथ एयरलायंस पर...
02:50 PM Oct 15, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Airlines Increase Fare: जबलपुर। दीपावली पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे ट्रेनों की वेटिंग बढ़ती जा रही है। वहीं, मेट्रो सिटीज में रहने वालों के लिए घर परिवार के साथ दीपावली की खुशियां मनाने ट्रेन के साथ-साथ एयरलायंस पर निर्भरता बढ़ गई है। लेकिन ये दीपावली हवाई यात्रियों के लिए आम दिनों की अपेक्षा कहीं ज्यादा महंगी पड़ने वाली है। क्योंकि, दीपावली पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव को जबलपुर में हवाई सेवाएं देने वाली तमाम एयरलायंस ने मुनाफे का सौदा बना लिया है। जबलपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने और जबलपुर पहुंचने वाले विमानों में दीपावली के दौरान हवाई किराए में भारी भरकम इजाफा किया।

जेब पर बढ़ेगा असर

जबलपुर से दिल्ली, बैंगलूरु, हैदराबाद, और मुंबई जैसी मेट्रो सिटीज के फ्लार्यस को दीपावली पर खासी जेब ढीली करनी पड़ेगी। सबसे ज्यादा किराया इन्हीं शहरों की उड़ानों में बढ़ाया गया है और इसके लिये तर्क दिया जा रहा है कि विमानों की संख्या में कमी है। फ्लायर्स की संख्या विमानों की संख्या से कहीं ज्यादा है। जबलपुर एयरपोर्ट में कार्यरत विमानन कम्पनियों से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक किराया बैंगलूरु से जबलपुर का है, जहां फ्लायर्स 22 हजार रुपए तक किराए में देने होंगे।

इसकी मुख्य वजह इस रूट पर केवल एक ही विमान सेवा का उपलब्ध होना है। लिहाजा इस रूट पर किसी भी तरह की कोई प्रतिस्पर्धा नहीं होने से एयरलायंस कम्पनी ने किराए में जबरदस्त इजाफा कर रखा है। इसके अलावा जबलपुर से दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद के लिए भी उड़ानों के किराए में इजाफा हुआ है। पुणे, कोलकाता जैसे शहर जाने वाले यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट्स का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं, बेतहाशा किराए की मार से बचने के लिये कुछ फ्लायर्स जबलपुर से नागपुर, इंदौर और भोपाल की यात्रा ट्रेन या कार से कर रहे हैं ताकि कुछ हद तक जेब ढीली होने से बच सकें।

फेस्टिवल की वजह से किराए में उछाल

एयरलायंस के जानकारों का मानना है कि फेस्टिवल सीजन में एयरलायंस का किराया उछाल मारता है। इसकी मुख्य वजह ये है कि जिस रूट पर तीन या उससे अधिक विमान कंपनियों की सर्विस है तो उनके बीच कॉप्टीशन होने के कारण किराए में गिरावट होती है। जिन रूट में प्रतिस्पर्धा नहीं है, वहां किराए में कमी होना तो दूर बल्कि किराये में उछाल होना तय माना जाता है। जबलपुर से केवल दो कंपनियों द्वारा उड़ानों का संचालन हो रहा है, जिससे किराए में बढ़ोतरी हो रही है। इससे यात्रियों को सीमित विकल्प मिल रहे हैं और उन्हें अधिक भुगतान करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: Indore News: पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार तो कर रही है लेकिन उनकी मां को नही- कैलाश विजयवर्गीय

ये भी पढ़ें: BJP Leader Suicide Case: बीजेपी नेता सुसाइड केस में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, एसपी ने एसआईटी गठित की, पुलिस ने शुरू की छापेमारी

Tags :
Airlines Increase FareAirlines increased faresfares increased during festival seasonJabalpur newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsTravel Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article