Airport Facility Shivpuri: शिवपुरी में होगा हवाई अड्डे का निर्माण, प्रदेश सरकार ने MOU पर किए हस्ताक्षर
Airport Facility Shivpuri: शिवपुरी। जिले में अब जल्द एयरपोर्ट की सुविधा मिलेगी। इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने MOU पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने सोशल अकाउंट के जरिए दी। लोकसभा चुनाव से पहले तत्कालीन केंद्रीय उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी हवाई अड्डे के निर्माण के लिए 45 करोड़ की राशि स्वीकृत विमानन मंत्रालय द्वारा उड़ान योजना के तहत कराई थी।
लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्हें सरकार में पुनः केंद्रीय उड्यन मंत्री न बनाते हुए केंद्रीय पूर्वोत्तर संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री बनाया गया। तब से लोगों के मन में शिवपुरी में एयरपोर्ट बनने को लेकर संशय पैदा हो रहा था। आज केंद्रीय मंत्री ने शिवपुरी में बहुत जल्द एयरपोर्ट बनने की खुशखबरी दी।
सिंधिया ने x पर लिखा
गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में जारी विकास की श्रृंखला के बीच आज संसदीय क्षेत्र के मेरे परिवारजनों के लिए एक और शुभ समाचार आया है। शिवपुरी में बनने वाले हवाई अड्डे के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने MOU पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसके बाद अब शीघ्र शिवपुरी में नवीन एयरपोर्ट बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इससे सिर्फ शिवपुरी नहीं बल्कि समूचे संसदीय क्षेत्र के विकास और उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा।
गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में जारी विकास की श्रृंखला के बीच आज संसदीय क्षेत्र के मेरे परिवारजनो के लिए एक और शुभ समाचार आया है। शिवपुरी में बनने वाले हवाईअड्डे के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने MOU पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।
इसके बाद अब शीघ्र शिवपुरी में नवीन एयरपोर्ट बनने का मार्ग…
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) October 10, 2024
2025 तक हो सकता हैं निर्माण पूरा
2024 के चुनाव के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा किए मंत्रिमंडल में बदलाव के चलते क्षेत्रीय गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से सांसद सिंधिया द्वारा इस योजना को लेकर अपना वादा पूरा करने के लिए लगातार एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ मुख्यमंत्री से संपर्क बनाए रखा है। इसके चलते आज शिवपुरी में एयरपोर्ट बनाने को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक एमओयू साइन किया है। संभावना जताई जा रही है कि 2025 के अंत तक इस पर काम पूरा कर लिया जाएगा, बशर्ते सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो।
यह भी पढ़ें:
Bhopal Crime News: आठवीं कक्षा की छात्रा से मां और अंकल के सामने छेड़छाड़, पुलिस के हाथ अब तक खाली