Ajab Gajab MP: साथ जीने-मरने का किया था वादा, विवाह की 50वीं वर्षगांठ मना बुजुर्ग दंपति ने दुनिया को एक साथ कहा अलविदा
Ajab Gajab MP: जबलपुर। रील लाईफ में आपने कई ऐसी फिल्में देखी होंगी, जिसमें पति-पत्नी प्रेम के बंधन को निभाते हुये साथ जीने-मरने की कसमे खाते हैं और ताउम्र विवाह बंधन को निभाकर लोगों के चहेते बन जाते हैं। रील लाईफ की ये कहानी जबलपुर में रियल लाईफ में भी देखने मिली है। यहां विवाह की 50वीं वर्षगांठ मना चुके बुजुर्ग दम्पत्ति ने शादी के समय एक दूसरे का हाथ थाम कर साथ जीने-मरने की कसमें खाई और उसे अंतिम सांस तक निभाया।
पत्नी के निधन की खबर सुनते ही पति ने भी तोड़ा दम
हाल ही 77 साल की पत्नी और 80 साल के पति को उम्र संबंधित बीमारियों के चलते परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। परन्तु इलाज के दौरान पत्नी का निधन हो गया, ये सदमा पति 2 घंटे भी नहीं सह पाया और उसने भी पत्नी के साथ दुनिया को अलविदा कह दिया। सोमवार को गौरीघाट मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के समय जिसने भी पति-पत्नी के अनूठे प्रेम की ये कहानी (Ajab Gajab MP) सुनी, वो हैरान रह गया।
विवाह में किए थे साथ जीने-मरने के वादे
जबलपुर के चेरीताल परिजात बिल्डिंग के पास रहने वाले 80 वर्षीय अंबिका प्रसाद खरे और 77 वर्षीय पत्नी रुकमणि खरे का सोमवार को नर्मदा तट ग्वारीघाट मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार हुआ। बुजुर्ग दम्पत्ति का अंतिम संस्कार इसलिये चर्चा में आ गया क्योंकि इस जोड़े ने विवाह के दौरान ही फिल्मी नायक-नायिका की तरह साथ जीने और मरने के कसमे-वादे किए थे। सोमवार को अंतिम संस्कार (Ajab Gajab MP) के समय वे दोनों अपने वादे निभाते हुए इस दुनिया से अलविदा कह गए।
अंतिम सांस तक निभाया पति-पत्नी के अटूट प्रेम का रिश्ता
बुजुर्ग जोड़े के नाती सागर श्रीवास्तव के मुताबिक चेरीताल में रहने वाले उनके नाना अंबिका प्रसाद खरे और नानी रुक्मणि खरे ने कुछ दिनों पहले ही सभी परिजनों के साथ विवाह की 50वीं वर्षगांठ मनाई थी। नाना-नानी एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे और अक्सर वह अपने विवाह में किये गए साथ जीने-मरने के वादे-कसमों की बातें बताया करते थे। नाना-नानी को उम्र संबंधित बीमारियों के कारण निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया था।
पत्नी की मौत का दुख नहीं सह पाए बुजुर्ग पति
अस्पताल में इलाज के दौरान नानी का निधन हो गया। यह सदमा अस्पताल में बगल वाले पलंग पर इलाज करवा रहे नाना सह नहीं पाए और कुछ ही देर में नाना ने भी दम तोड़ दिया। चार बेटी और एक बेटे से भरे पूरे परिवार में नाना नानी के निधन पर अंतिम संस्कार में भी बड़ी संख्या में नाते रिश्तेदार शामिल हुए। एक साथ जीवन बिता कर साथ जाने की यह घटना (Ajab Gajab MP) आसपास के लोगों के लिए अचरच भरी कहानी बन गई।
यह भी पढ़ें:
MP Ajab Gajab News: मां की अर्थी ले जाते हुए बेटों ने बजाया डीजे, चला ऐसा गाना कि लोग हैरान हो गए
Ajab Gajab News: नवजात शिशु के अंदर एक और शिशु, मेडिकल साइंस का दुर्लभ मामला, डॉक्टर हुए अंचभित