मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ajab Gajab News: 16 साल से साथ थे नाग-नागिन, एक की मौत हुई तो दूसरा दुख में डूबा

खेत में सफाई के दौरान एक नाग की मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद एक नागिन घायल हो गई। नाग की मौत के बाद घायल नागिन अपने साथी के शव के पास बैठकर गहरा शोक व्यक्त करती दिखी, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग भावुक हो गए।
12:13 PM Jan 02, 2025 IST | MP First

Ajab Gajab News: शिवपुरी। मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के नरवर तहसील अन्तर्गत ग्राम छतरी में एक दिल छू लेने वाली घटना सामने आई है। खेत में सफाई के दौरान एक नाग की मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद एक नागिन घायल हो गई। नाग की मौत के बाद घायल नागिन अपने साथी के शव के पास बैठकर गहरा शोक व्यक्त करती दिखी, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग भावुक हो गए।

खेत में काम के दौरान हुई नाग की मौत, नागिन घायल

अब तक मिली जानकारी के अनुसार ग्राम छतरी में एक किसान के खेत में सफाई के लिए जेसीबी मशीन चलाई जा रही थी। इसी दौरान जमीन के अंदर छिपे नाग-नागिन बाहर आ गए। दुर्भाग्यवश, जेसीबी की चपेट में आकर नाग की मौत (Ajab Gajab News) हो गई और नागिन गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद मशीन ऑपरेटर ने काम रोक दिया और तुरंत सर्पमित्र सलमान पठान को बुलाया।

16 साल का साथ पल में टूटा, बड़ी मुश्किल से हटाया नागिन को

सांप मिलने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सर्पमित्र सलमान पठान ने देखा कि घायल नागिन अपने साथी के शव को छोड़ने को तैयार नहीं थी। बड़ी मुश्किल से उन्होंने नागिन को वहां से हटाया और उसका प्राथमिक उपचार किया। सलमान ने बताया कि नागिन को जंगल में सुरक्षित छोड़ने की तैयारी की जा रही है। सर्पमित्र सलमान पठान ने बताया कि यह नाग-नागिन (Ajab Gajab News) पिछले 16-17 साल से साथ रह रहे थे। ठंड के मौसम में ये जमीन के अंदर रहते हैं। नाग की मौत और नागिन के घायल होने की घटना बेहद दुखद है। नागिन के व्यवहार से स्पष्ट है कि उसे अपने साथी की मौत का गहरा सदमा लगा है।

यह भी पढ़ें:

MP Ajab Gajab: एक बीवी के दो पति, दो महीनों में युवती ने की दो कोर्ट मैरिज, थाने में बवाल!

Ajab Gajab MP: साथ जीने-मरने का किया था वादा, विवाह की 50वीं वर्षगांठ मना बुजुर्ग दंपति ने दुनिया को एक साथ कहा अलविदा

Ajab Gajab News: बंदर ने कुत्ते को बनाया दोस्त, पेड़ों पर दोनों लगाते हैं छलांग, मिल बांट कर खाते हैं खाना

Tags :
Ajab Gajab NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Snake newMP Snake Newsnag nagin love storySalman PathanShivpuri Snake Newssnake love storysnake newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article