मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ajab Gajab News: किसान परिवार डॉगी के ऊपर कर रहा फूलों की बारिश, वजह जान हो जाएंगे हैरान

सोशल मीडिया के जरिए गुमशुदा डॉगी जब 8 दिन बाद अपने मालिक किसान को मिली तो उसके परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
03:25 PM Feb 19, 2025 IST | Sunil Sharma

Ajab Gajab News: ग्वालियर। आमतौर पर सोशल मीडिया को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जानकारों के साथ जुड़ने का माध्यम माना जाता है। परंतु यदि इसे सही तरह से प्रयोग किया जाए तो सोशल मीडिया के जरिए बहुत कुछ किया जा सकता है। ऐसी ही एक घटना ग्वालियर में सामने आई है जहां एक किसान की गुमशुदा डॉगी को सोशल मीडिया के जरिए ढूंढ निकाला गया।

सोशल मीडिया ने ढूंढा किसान का पालतू कुत्ता

जी हां, सोशल मीडिया ने एक किसान को उसकी गुम हुई जर्मन शेफर्ड डॉगी से मिला दिया। सोशल मीडिया के जरिए गुमशुदा डॉगी जब 8 दिन बाद अपने मालिक किसान को मिली तो उसके परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी ने उसके वापस घर लौटने पर अपने प्यारे डॉगी का फूल बरसा कर स्वागत किया।

सोशल मीडिया पर डाली थी पोस्ट, इनाम देने का भी किया था वादा

ग्वालियर के ररुआ गांव के किसान कल्लू पटेल की जर्मन शेफर्ड (फीमेल) डॉगी 8 दिन पहले घर से अचानक लापता हो गई थी। डॉगी से परिवार को खास लगाव था, इसी वजह से जब डॉगी लापता हुई तो पूरा परिवार गमगीन हो गया। किसान कल्लू अपनी डॉगी की तलाश में दर दर भटका लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। इसके बाद मायूस हो कल्लू ने सोशल मीडिया (Ajab Gajab News) पर अपनी गुमशुदा डॉगी को लेकर एक पोस्ट डाली। पोस्ट में जर्मन शेफर्ड डॉगी की फोटो के साथ उसकी जानकारी देने वालों को इनाम देने की अपील भी की गई थी।

फोन कॉल पर मिली पालतू डॉगी की जानकारी

सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लगभग 8 दिन बाद कल्लू के पास जिले के ही भितरवार तहसील से एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि उनकी जर्मन शेफर्ड डॉगी सासन गांव में सुदामा शर्मा के यहां बंधी हुई है। तत्काल कल्लू ने ससान गांव पहुंचकर सुदामा शर्मा के यहां पहुंचकर अपनी जर्मन शेफर्ड डॉगी से मिला और उसे छुड़ाया। इसके बाद जब कल्लू अपनी डॉगी को वापस लेकर अपने गांव स्थित घर पहुंचे तो वहां डॉगी (Ajab Gajab News) का माला पहनाकर और फूलों की वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया गया।

(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Ajab Gajab MP: चंबल का छोरा जर्मनी से लाया विदेशी दुल्हनिया, शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Ajab Gajab News: 16 साल से साथ थे नाग-नागिन, एक की मौत हुई तो दूसरा दुख में डूबा

MP Ajab Gajab: एक बीवी के दो पति, दो महीनों में युवती ने की दो कोर्ट मैरिज, थाने में बवाल!

Tags :
Ajab Gajab Newsfunny newsgwalior farmer dog newsgwalior interesting newsGwalior newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newssocial media newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article