Ajab Gajab Wedding: मैरिज कार्ड पर छपा राहुल, सोनिया का फोटो, वजह जान हैरान होंगे
Ajab Gajab Wedding: ग्वालियर। आपने विवाह के निमंत्रण पत्र पर भगवान गणपति तथा अन्य देवी-देवताओं के फोटो तो बहुत देखे होंगे लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक शादी के कार्ड पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का फोटो छपा है। अगर आप सोच रहे हैं कि यह उनका खुद का वैवाहिक कार्ड है तो आप बिल्कुल गलत हैं। दरअसल यह कार्ड उनकी शादी का नहीं बल्कि कांग्रेस के प्रदेश महासचिव योगेश दंडोतिया की बहन का है जिस पर राहुल गांधी का फोटो छपाया गया है। अपनी इसी खूबी के चलते यह कार्ड सोशल मीडिया पर छा गया है।
राहुल गांधी के साथ ही सोनिया गांधी और अंबेडकर का भी फोटो लगा है
यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव योगेश दंडोतिया की बहन का विवाह (Ajab Gajab Wedding) 24 फरवरी को ग्वालियर में होने जा रहा है। इसके लिए उन्होंने शादी का कार्ड आमंत्रण देने के लिए छपवाया है जिस पर बाबा भीमराव अंबेडकर के साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी का फोटो भी छपवाया गया है। बाबा साहब के साथ गांधी परिवार की दो शख्सियतों के फोटो छपवाने को लेकर योगेश डांडिया का कहना है कि बाबा साहब ने दलितों को समाज में बराबरी का स्थान दिलाने के लिए संविधान का निर्माण किया वहीं संविधान की रक्षा के लिए आज राहुल गांधी देशभर में लड़ाई कर रहे हैं और एक ऐसे जन नेता को जन्म सोनिया गांधी ने दिया है तो वह जगत माता होती है इसलिए दोनों के फोटो कार्ड पर छपवाए गए हैं।
भाजपा नेता ने प्रार्थना की, जल्द हो राहुल गांधी की शादी
इस पूरे मामले पर चुटकी लेते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामेश्वर भदोरिया ने कहा कि राहुल गांधी की शादी का कार्ड (Ajab Gajab Wedding) अभी तक नहीं छपा है लेकिन कम से कम शादी के कार्ड पर उनका फोटो छप गया है, यह अच्छी बात है। जल्द उनकी शादी हो, हम यही प्रार्थना करते हैं। बहरहाल शादी की तारीख अभी दूर है लेकिन शादी का यह कार्ड और उस पर राहुल गांधी की फोटो छापने पर खूब सियासी गर्माहट देखी जा रही है।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Rahul Gandhi Statement: राहुल गांधी का विवादास्पद बयान, कहा-“भारत से है हमारी लड़ाई”