Ajay Vishnoi Targets BJP: पैसों के दम पर बीजेपी सदस्यता बढ़ाने का ठेका ले रहीं एजेंसिया - अजय विश्नोई
Ajay Vishnoi Targets BJP: जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान में ठेके पर चल रही एजेंसियां पैसा लेकर लोगों को जोड़ रही हैं। इसके लिए नेताओं से संपर्क करके एजेंसियां नेताओं का राजनीतिक ग्राफ सदस्यता बढ़ाने के लिहाज से बढ़ा रहे हैं। इसका खुलासा खुद भाजपा के पूर्व मंत्री एवं जबलपुर की पाटन विधानसभा से मौजूदा वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया।
पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने भाजपा के सदस्यता अभियान पर गंभीर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उनके पास एक एजेंसी ने फोन करके उनके अकाउंट से बीजेपी के सदस्य बनाने के लिए ठेका मांगा है। अजय विश्नोई का आरोप है कि पैसे खर्च करके कुछ नेता अपने सदस्य बढ़वाकर खुद को बड़ा नेता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।
आखिर अजय विश्नोई क्या लिखा?
पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक अजय विश्नोई ने एक्स पर लिखा कि - आज मुझे एक फोन आया, जिसमें भाजपा के सदस्य बनाने के लिए पैसा खर्च करने की बात कही गई। यह फोन एक एजेंसी से था, जिसने मुझसे ठेका मांगा। जाहिर है कि इस तरह की और भी एजेंसियां होंगी। इनकी मदद से लोग पैसे देकर सदस्य बनवा रहे हैं और संगठन में खुद को बड़ा नेता साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।
भाजपा के सदस्य बनवाने हैं तो पैसा खर्च कीजिए
आज मेरे फोन पर फोन नंबर +917880298199 से फोन आया। ये एक एजेंसी का फोन था जो मेरे अकाउंट से भाजपा के सदस्य बनाने का ठेका मांग रहा था।
जाहिर है ऐसी और भी एजेंसी होंगी। जिनकी सेवाएं लेकर गणेश परिक्रमा करने वाले आधारहीन नेता संगठन की…
— Ajay Vishnoi (@AjayVishnoiBJP) October 15, 2024
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने किया सियासी वार
वहीं, अजय विश्नोई के अपनी पार्टी के सदस्यता अभियान पर किए गए इस खुलासे से कांग्रेस को बैठे-बिठाए सियासी मसाला मिल गया। मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अजय विश्नोई के इस खुलासे पर एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बीजेपी अब सदस्यता ठेकों पर करवा रही है। मैं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से कहना चाहूंगा कि वे इस पर गौर करें और स्वीकार करें कि यह अभियान जबरदस्ती चलाया जा रहा है।
बीजेपी के कुनबा बढ़ाने के फर्जीवाडे को बीजेपी के सीनियर लीडर और वरिष्ठ साहसी विधायक अजय विश्नोई जी ने सर्टिफिकेट दिया है। @AjayVishnoiBJP जी ने यह खुलासा किया है कि किस तरह से बीजेपी में मेंबर बनवाने के लिए ठेके लिए जा रहे हैं।
अब @vdsharmabjp जी में थोड़ी सी भी शर्म बची हो… pic.twitter.com/eSPCShLTG9
— Umang Singhar (@UmangSinghar) October 15, 2024
सुर्खियों में है बीजेपी सदस्यता अभियान
भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान लगातार विवादित सुर्खियों में है। आंकड़ों के खेल में भाजपा के नेता कई तरह की तिकड़मबाजी में जुटे हैं। इसके कई मामले बीते दिनों उजागर भी हो चुके है और मीडिया, सोशल मीडिया में सुर्खियां भी बने हुए हैं। इसमें गुना में कॉलेज के छात्रों को धोखे से बीजेपी का सदस्य बनाने के लिए छात्रों को बीजेपी के नंबर पर मिस कॉल करवाकर उन्हें अनजाने में पार्टी का सदस्य बनाना हो या फिर गुना में ही 1 रुपए में मोबाइल कवर देकर भी सदस्यता दिलाई का मामला।
ऐसे ही कई और स्थलों पर भी भाजपा की सदस्यता को लेकर प्रलोभन के मामले भी सुनने एवं देखने मिल रहे हैं। अब पार्टी के ही पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक अजय विश्नोई के इस खुलासे ने भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जबकि, विपक्षी पार्टियों को सियासी हमला करने का मौका भी दे दिया है।
ये भी पढ़ें: गरीबों के इलाज का सपना हुआ धराशायी! 5 रुपए की कमी पर अस्पताल में मां-बेटी की दुर्दशा
ये भी पढ़ें: Gwalior Double Murder: ग्वालियर मां बेटी की पीट-पीटकर हत्या, फ्लैट में मिली लाश