Strong Pre-Monsoon Activity: एमपी में आंधी-बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट, मानसून आने में अभी देरी
Strong Pre-Monsoon Activity: भोपाल। भीषण गर्मी के बीच राहत भरी खबर है कि मध्य प्रदेश में प्री-मानसून एक्टिविटी ज्यादा स्ट्रांग हो गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी राज्य के 13 जिलों में आंधी-बारिश होगी। इसके साथ ही प्रदेश के 38 जिलों में गरज-चमक की स्थिति रहेगी। कई जगहों पर वज्रपात की भी संभावना जताई गई है।प्रदेश में मानसून के आगमन में अभी एक दो दिन की देरी होगी।
स्ट्रांग प्री-मानसून एक्टिविटी का असर
मध्यप्रदेश में मजबूत प्री-मानसून एक्टिविटी का असर देखने को मिला। बुधवार को प्रदेश के कई शहरों में तेज हवा,गरज-चमक के साथ बारिश हुई तो कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने के मामले भी सामने आए । मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में ऐसा ही मौसम रहेगा। प्रदेश के जबलपुर, छिंदवाड़ा समेत 13 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। अनुमान है कि आज भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 38 जिलों में गरज-चमक के साथ आंधी चलेगी।
आकाशीय बिजली गिरने को लेकर एडवाइजरी
भोपाल में मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया है कि स्ट्रांग प्री-मानसून एक्टिविटी के कारण आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ सकती हैं। इसको लेकर मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि जब भी आसमान में गहरे काले रंग के बादल हों तो किसान सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। एक जगह जमा हो कर नहीं बैठें। हरे पेड़ों के नीचे खुद भी खड़े न हों और न ही मवेशियों को खड़ा करें।
प्रदेश के कई जिलों में गर्मी का कहर जारी
एमपी में एक तरफ जहां तेज हवा और झमाझम बारिश के कारण भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है वहीं प्रदेश के कई जिलों में गर्मी का प्रकोप जारी है। गुरुवार को ग्वालियर सबसे गर्म जिला रहा जहां तापमान 43 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। शिवपुरी, शहडोल, रीवा, चित्रकूट, कटनी, पृथ्वीपुर, नरसिंहपुर, राजगढ़ और सीधी सबसे गर्म जिले रहे। मौसम विभाग ने जो आंकड़े दिए हैं उसके अनुसार शिवपुरी में दिन का तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है तो शहडोल में 40.6 डिग्री, रीवा में 39.4 डिग्री, चित्रकूट में 39.3 डिग्री, कटनी में 39.3 डिग्री, और पृथ्वीपुर में 39.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।
पचमढ़ी समेत कई जिलों में गर्मी से राहत
मध्य प्रेदश के कुछ जिलों में तापमान में मामूली गिरावट देखी गई तो कुछ में तापमान लगभग सामान्य रहा। जहां तापमान में मामूली गिरावट हुई उनमें नरसिंहपुर में दिन का तापमान 39 डिग्री रहा तो राजगढ़ में 38.9 डिग्री और सीधी में 38.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। सबसे कम तापमान पचमढ़ी में रिकॉर्ड किया गया जहां दिन का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह सिवनी में 30.6 डिग्री, छिंदवाड़ा में 32.5 डिग्री और बैतूल में 32.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
13 जिलों में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के 13 जिलों में आंधी के साथ बारिश हो सकती है। इनमें छिंदवाड़ा , पांढुर्णा , बालाघाट, बैतूल ,मंडला , डिंडोरी छतरपुर, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और उमरिया का नाम है इन जगहों पर आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इसके अलावा सिंगरौली,ग्वालियर, शहडोल , नर्मदापुरम , सतना समेत प्रदेश के 38 जिलों में गरज-चमक और आंधी की संभावना जताई गई है। इन जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ेंः Burhanpur Story: रंग लाई युवाओं की मेहनत, बंजर पहाड़ी को ओढ़ा दी हरियाली की चादर
यह भी पढ़ेंः Jabalpur Electricity Controversy: बीजेपी नेताओं ने की बिजली विभाग में तोड़फोड़, बढ़े हुए बिल से थे नाराज