मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

ALESSI Jewellery Exhibition 2024: इंटरनेशनल ज्वैलरी एंड डायमंड एग्जीबिशन में खजुराहो के व्यापारी हुए शामिल, ट्रेडिशनल इंडियन ज्वैलरी की दी जानकारी

ALESSI Jewellery Exhibition 2024: हाल ही इटली में आयोजित की गई अंतरराष्ट्रीय ज्वैलरी एवं डायमंड एग्जीबिशन में खजुराहो के व्यापारी भी शामिल हुए। इस एग्जीबिशन का आयोजन इटली में 6 से 11 सितंबर तक किया गया था जो अब समाप्त...
06:56 PM Sep 12, 2024 IST | Gaurav Mishra

ALESSI Jewellery Exhibition 2024: हाल ही इटली में आयोजित की गई अंतरराष्ट्रीय ज्वैलरी एवं डायमंड एग्जीबिशन में खजुराहो के व्यापारी भी शामिल हुए। इस एग्जीबिशन का आयोजन इटली में 6 से 11 सितंबर तक किया गया था जो अब समाप्त हो गई है। इस एग्जीबिशन (ALESSI Jewellery Exhibition 2024) में शामिल होने के लिए खजुराहो के विनोद गौतम भी पहुंचे जो वर्तमान में बेल्जियम में रहते हैं। उनका व्यापार अमेरिका, सऊदी अरब एवं अन्य ब्रिक्स देशों में फैला हुआ है।

दूसरे व्यापारियों को पन्ना के हीरों तथा ज्वैलरी की जानकारी भी दी

विनोद गौतम के नेतृत्व में बुंदेलखंड के प्रतिनिधियों ने विश्व के प्रमुख व्यापारियों से मुलाकात की तथा विश्व की सबसे महत्वपूर्ण एग्जीबिशन्स में से एक इस ज्वैलरी एंड डायमंड एग्जीबिशन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने पन्ना के हीरों की उत्तमता के बारे में एवं खजुराहो के मंदिरों में देवी, देवताओं की ज्वेलरी के डिजाइन के बारे में भी बात की। उन्होंने वहां आए दूसरे व्यापारियों को बुंदेलखंड के सुनारों द्वारा हाथों से बनाई गई ज्वैलरी की भी जानकारी दी। विचेनसा ओरो एग्जीबिशन में मतंगेश्वर सेवा समिति, दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर के प्रमुख रत्न विशेषज्ञ पंडित सुधीर शर्मा, गौतम ग्रुप के युधिष्ठिर गौतम, पावला गौतम, शर्मा एवं जोशी ग्रुप के आरिकेश जोशी, सरिता राधा शर्मा, समीर सिद्धार्थ शर्मा आदि शामिल हुए।

खजुराहो में आयोजित होगी इंटरनेशनल ज्वैलरी वर्कशॉप

विनोद गौतम ने बताया कि करटीआर, वुलगारी, वुचलाती, सन्डे ज्वैलर्स आदि ज्वैलरों की ज्वैलरी में खजुराहो के मंदिरों में चित्रित देवी देवताओं एवं अप्सराओं की ज्वेलरी की झलक नजर आती है। उन्होंने बताया कि जल्द ही खजुराहो में भारतवर्ष एवं विश्व के हीरा एवं ज्वेलरी व्यापारियों को आमंत्रित कर एक बड़ी वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। साथ ही पन्ना के हीरों की उत्तमता को विश्व में पहचान दिलाने के लिए खजुराहो में एक डायमंड हब भी खोला जाएगा जो पूरी तरह से सूरत एवं मुंबई की शैली में होगा। इस वर्कशॉप में इटली, इजराइल, थाईलैंड, हांगकांग से ज्वैलरी एक्सपर्ट आकर यहां के कारीगरों को ज्वेलरी डिजाईनिंग और मेकिंग की ट्रेनिंग देंगे।

यह भी पढ़ें:

Khajuraho Airport: राज्य के टॉप क्लास खजुराहो एयरपोर्ट पर गोवंश की भीड़, ऑथोरिटी स्टाफ की नाकामी से बिगड़े हालात

Mahaganesh Temple Bhopal: भोपाल में महागणेश का ऐसा अद्भुत मंदिर जहां दस भुजाओं वाले गणेश हैं मौजूद

MP के सोयाबीन किसानों को बड़ी सौगात, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने MSP पर खरीद की दी मंजूरी

Tags :
ALESSI ExhibitionALESSI Jewellery Exhibition 2024italy newsJewellery ExhibitionJewellery Exhibition 2024Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsworld newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article