कांग्रेस विधायक के पति ने क्यों कहा- अलीराजपुर में जीतू पटवारी की कोई सभा नहीं होने देंगे, जानिए पूरा मामला
Alirajpur Congress Controversy अलीराजपुर: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में कांग्रेस में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं जोबट कांग्रेस विधायक सेना पटेल के पति महेश पटेल ने कहा है। कांग्रेस विधायक के पति ने मंच से खुल कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का विरोध किया है। उन्होंने कहा है, "अलीराजपुर में जीतू पटवारी की कोई सभा नहीं होने देंगे, उमंग सिंघार की सभा होगी तब ही होने देंगे।"
कांग्रेस विधायक के पति ने कांतिलाल भूरिया पर बोला हमला
कांग्रेस नेता महेश पटेल ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के खिलाफ जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया और उनके बेटे झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया का भी जमकर विरोध (Alirajpur Congress Controversy ) किया है। महेश पटेल ने कहा कि कांतिलाल भूरिया और विक्रांत भूरिया की क्या औकात है। कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है।
#Alirajpur : कांग्रेस विधायक के पति ने क्यों किया जीतू पटवारी का विरोध
जोबट से कांग्रेस विधायक सेना पटेल के पति महेश पटेल ने अलीराजपुर में आयोजित कांग्रेस की बैठक में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस नेता ने कहा है, "अलीराजपुर में जीतू पटवारी की कोई… pic.twitter.com/EW7O2gF0E9— MP First (@MPfirstofficial) December 1, 2024
अलीराजपुर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में हंगामा
बता दें अलीराजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा पटेल फार्म हाउस बोरखड़ पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में मध्य प्रदेश कांग्रेस के वर्तमान जिला प्रभारी रामवीर सिकरवार और सह प्रभारी इंदर बिरला की अगुवाई में बैठक का आयोजन किया गया था। इसी दौरान जोबट विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक सेना पटेल के पति एवं कांग्रेस नेता महेश पटेल ने बड़ा बयान देकर कांग्रेस में चल रही गुटबाजी को उजागर कर दिया। इस बैठक में पूर्व विधायक मुकेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर के साथ ही कांग्रेस के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: Bees Attack On Scindia: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले पर मधुमक्खियों का हमला