Alirajpur Dispute News: अलीराजपुर में 2 समुदाय के बीच बड़ा विवाद, जानिए मुस्लिम युवकों के घर के बाहर आधी रात क्यों इकट्ठा हुए हिंदू?

Alirajpur Dispute News अलीराजपुर: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में 2 समुदाय के बीच जमकर विवाद (Clash Between 2 Communities in Alirajpur) हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि हिंदू समाज के लोग भारी संख्या में मुस्लिम युवक के घर के बाहर...
alirajpur dispute news  अलीराजपुर में 2 समुदाय के बीच बड़ा विवाद  जानिए मुस्लिम युवकों के घर के बाहर आधी रात क्यों इकट्ठा हुए हिंदू

Alirajpur Dispute News अलीराजपुर: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में 2 समुदाय के बीच जमकर विवाद (Clash Between 2 Communities in Alirajpur) हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि हिंदू समाज के लोग भारी संख्या में मुस्लिम युवक के घर के बाहर इकट्ठे हो गए। मुस्लिम युवकों पर माली समाज के दंपति के साथ मारपीट का आरोप है। क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते हैं।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अलीराजपुर शहर में देर रात 12 बजे के करीब 2 समुदाय के लोगों में जमकर विवाद हो गया। शहर में मुस्लिम समाज के युवाओं ने माली समाज के दंपति के साथ मारपीट की है। देखते ही देखते  विवाद इतना बढ़ गया कि हिंदू समाज के सैकड़ों लोग मुस्लिम समाज के युवाओं के घर के आगे पहुंच गए। इस दौरान हिंदू समाज के लोगों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया।

Clash Between 2 Communities in Alirajpur

भीड़ पर काबू पाने मौके पर पहुंचे कलेक्टर

ऐसे में भीड़ पर काबू पाने के लिए कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर, पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास, SDM तपिश पांडे, SDOP, DSP सभी फौरन मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते भीड़ बेकाबू हो गई। बीच-बीच में पुलिस और लोगों में धक्का मुक्की भी हुई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी भी चलाई, जिससे 2 युवकों के सिर पर चोटें आईं।

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

भीड़ में मौजूद 2 युवतियां अपने भाई के सिर पर चोट आने से भड़क उठीं और पुलिस वाहन पर चढ़कर शोर मचाने लगी। जिन्हें, पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहन से नीचे उतारा।  इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास हाथ जोड़कर समझाते हुए भी दिखाई दिए। लगभग चार घंटे तक भारी संख्या में लोग इकट्ठे रहे। उसके बाद माली समाज के लोग थाने पहुंचे और FIR दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।

गुनहगारों को मिलेगी सजा- कलेक्टर

वहीं, कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने बहुत देर तक लोगों को समझाने (Alirajpur Dispute News) का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने कहा, "कानून अपने हाथ में ना लें। गुनहगार को सजा मिलेगी। इस बात के लिए आप लोग निश्चिंत रहें। पुलिस अपना काम कर रही है। इस मामले में कानून के हिसाब से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"

Non-Hindu youth arrested from Garba festival in Guna

गुना में गरबा समारोह में से गैर-हिंदू युवक गिरफ्तार

वहीं, गुना के सिटी कोतवाली थाना छेत्र में कस्तूरी गार्डन में आयोजित पंखिड़ा गरबा समारोह में पुलिस ने 5 गैर-हिंदू युवकों को गिरफ्तार किया है। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। गिरफ्तार युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

स्थानीय समुदाय में तनाव

वहीं, इस घटना ने स्थानीय समुदाय में तनाव पैदा हो गया। स्थानीय लोगों ने इसे धार्मिक भेदभाव का मामला बताते हुए युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है, "इस मामले में 5 गैर हिंदू लड़के किसी तरह से गरबा में एंट्री का पास ले कर गरबा समारोह में शामिल हो गए थे। इनकी सूचना हिंदू जागरण मंच ने दी थी। सूचना मिलने पर 5 गैर हिंदू युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगामी कार्रवाई जारी है।"

ये भी पढ़ें: Police Disclosed Case: किसी और से बात करती थी पत्नी, नाराज पति ने नदी में दिया ढक्का, 12 दिन बाद मिला शव!

ये भी पढ़ें: Guna Fraud News: वर्क फ्रॉम होम के नाम पर युवक से ऐंठे 22 लाख रुपए, आप भी हो जाएं सावधान

Tags :

.