Alirajpur News: अंतिम संस्कार में जमीन पर किया फायर, छर्रे लगने से 8 लोग घायल, जिला अस्पताल से दूसरी जगह रेफर!

Alirajpur News: अलीराजपुर। जिले के लोढ़नी गांव एक अजीब घटना ने सबको हैरान कर दिया। यहां अंतिम संस्कार के दौरान बंदूक से फायर किया गया। फायर भी हवाई नहीं बल्कि जमीन की ओर किया गया। इससे गोली के छर्रे चारों...
alirajpur news  अंतिम संस्कार में जमीन पर किया फायर  छर्रे लगने से 8 लोग घायल  जिला अस्पताल से दूसरी जगह रेफर

Alirajpur News: अलीराजपुर। जिले के लोढ़नी गांव एक अजीब घटना ने सबको हैरान कर दिया। यहां अंतिम संस्कार के दौरान बंदूक से फायर किया गया। फायर भी हवाई नहीं बल्कि जमीन की ओर किया गया। इससे गोली के छर्रे चारों ओर तेजी से फैले और इससे 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

छर्रे से आठ लोग घायल

अंतिम संस्कार में फायर करने से गोली के छर्रे लगने से 8 लोग हुए गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद हायर ट्रीटमेंट के लिए किया गया बाहर रेफर किया गया। पूरा घटना क्रम यह है कि लोढ़नी गांव में एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। इस दौरान काफ़ी भीड़ थी। एक व्यक्ति के द्वारा 12 बोर की बंदूक से हवाई फायर की जगह नीचे जमीन पर फायर कर दिया गया। जिससे गोली के छर्रे जमीन पर टकराने के बाद आसपास खड़े लोगों को पेट, जांघ, गुप्तांग के करीब लगने से सभी 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Alirajpur News

प्राथमिक उपचार के बाद रेफर

सभी को प्रायवेट वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां डाक्टरों की टीम द्वारा प्राथमिक ट्रीटमेंट कर हायर ट्रीटमेंट के लिए बाहर रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शी डावर ने बताया कि कैसे पूरा घटनाक्रम घटा है। घटना का जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक मुकेश पटेल, समाज सेवी अरविंद कनेश, कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि दिलीप चौहान हॉस्पिटल पहुंचे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल, SDOP, थाना प्रभारी भी हॉस्पिटल पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गए। आगे की जांच जारी है।

(अलीराजपुर से राकेश चौहान की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Morena Ganja Seized: पुष्पा फिल्मी स्टाइल में पशुओं के चारे के बीच छुपाकर ले जा रहा था 6 करोड़ 20 लाख का गांजा, पुलिस ने पकड़ा

यह भी पढ़ें: Sehore Crime News: युवक को एक दूसरे समुदाय के युवक ने धोखे से मारा चाकू, आरोपी की तलाश में पुलिस

Tags :

.