Alirajpur News: चाईनीज मांझे से युवक का गला कटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया

पतंग उड़ाने वाले चाईनीज मांझे की चपेट में आकर एक युवक का गला गंभीर रूप से घायल हो गया।
alirajpur news  चाईनीज मांझे से युवक का गला कटा  गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया

Alirajpur News: अलीराजपुर। चाईनीज मांझे पर रोक के बावजूद भी इसकी खुलेआम हो रही बिक्री के चलते कई लोगों की जान खतरे में पड़ चुकी है। ऐसा ही एक मामला अलीराजपुर में भी सामने आया है जहां पतंग उड़ाने वाले चाईनीज मांझे की चपेट में आकर एक युवक का गला गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत निकट जिला चिकित्सालय में ले जाया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। युवक की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

ऐसे हुआ हादसा

अब तक प्राप्त जानकारी (Alirajpur News) के अनुसार यह युवक बाईक चोरी के एक केस में कोर्ट में पेशी पर जा रहा था। इस दौरान खंडवा बड़ौदा स्टेट हाइवे स्थित पटेल पब्लिक स्कूल के सामने रोड़ पर अचानक पतंग का चाइनीज डोर युवक के गले से टकराया। इससे युवक का गला कट गया और उससे खून बहने लगा। उसे गंभीर अवस्था में ही जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों की टीम ने उसका प्राथमिक उपचार कर सोनोग्राफी आदि टेस्ट करवाएं।

युवक की स्थिति अभी भी है गंभीर

युवक का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. प्रताप भानु मंडलोई ने बताया कि युवक का बहुत ज्यादा खून बह चुका है तथा उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। युवक के इलाज के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी सोनू सितोले भी वहां पर उपस्थित रही। युवक का नाम दांगी किराड़ बताया जा रहा है तथा वह कट्ठीवाड़ा थाने के गोल आंबा गांव का निवासी है। हादसे (Alirajpur News) की सूचना मिलते ही युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे।

(अलीराजपुर से राकेश चौहान की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Guest Teachers: एमपी के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस से अतिथि शिक्षकों को हटाने की तैयारी, वजह जान हो जाएंगे हैरान

MP Guest Teacher: बीईओ समेत 19 शिक्षकों पर धोखाधड़ी का केस, फर्जी दस्तावेज तैयार करने का था आरोप

बचपन में D और B में नहीं समझ पाते थे फर्क, आज बन बने डिप्टी कलेक्टर, MPPSC 2d टॉपर आदित्य नारायण तिवारी की सक्सेस स्टोरी है बेहद खास

Tags :

.