Allegations On Dhirendra Shastri's brother : बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के भाई पर मारपीट का आरोप, पीड़ित बोला- घर आकर पीटा
Allegations On Dhirendra Shastri's brother : छतरपुर। देशभर में प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के भाई पर मारपीट का आरोप लगा है। पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई सौरभ रात को उनके घर आए और जमकर मारपीट की। उन्होंने पुलिस को भी शिकायत दी है, जिसके बाद बमीठा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खास दोस्त से ही मारपीट का आरोप
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम पर खास दोस्त के साथ ही मारपीट का आरोप लगा है। पीड़ित पक्ष ने बताया कि शालिग्राम गर्ग रात को उनके घर पर आए। इसके बाद आज दिन में भी वो घर आए। उनके साथ करीब 50 अन्य लोग भी थे। पीड़ित का कहना है कि सौरभ ने पीड़ित के परिवार के लोगों के साथ मारपीट की। बच्चों को भी पीटा गया।
पीड़ित ने बमीठा थाने में दी शिकायत
पीड़ित परिवार ने मारपीट की घटना के बाद बमीठा पुलिस थाने में धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई सौरभ के खिलाफ शिकायत दी है। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराने की बात कही है। वहीं मामले की जांच भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Mp Weather Update : देश में मानसून का मंगल प्रवेश, मध्यप्रदेश में इन तारीखों में होगी राहत की बौछार ?
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपने दोस्त गड़ा निवासी जीतू तिवारी के घर के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में कुछ वाद विवाद भी होता नजर आ रहा है। हालांकि एमपी फर्स्ट वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है।
यह भी पढ़ें : Kanha Tiger Reserve: कान्हा टाइगर रिजर्व में 2 नन्हे मेहमानों का हुआ स्वागत, रातापानी अभ्यारण से किया गया रेस्क्यू
यह भी पढ़ें : Karnataka Sex Scandal: प्रज्वल रेवन्ना को एसआईटी ने एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार, आज ही कोर्ट में पेशी