Allen Institute: ये लापरवाही जानलेवा है! एलन इंस्टीट्यूट के खाने में छिपकली-कॉकरोच मिलने से हड़कंप

Cockroaches In Allen Institutes Food: गुजरात के अहमदाबाद में एलन इंस्टीट्यूट के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को दिए गए खाने में छिपकली और कीड़ा निकलने की खबर गुजरात फर्स्ट पर प्रसारित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड में आ...
allen institute  ये लापरवाही जानलेवा है  एलन इंस्टीट्यूट के खाने में छिपकली कॉकरोच मिलने से हड़कंप

Cockroaches In Allen Institutes Food: गुजरात के अहमदाबाद में एलन इंस्टीट्यूट के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को दिए गए खाने में छिपकली और कीड़ा निकलने की खबर गुजरात फर्स्ट पर प्रसारित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड में आ गया है। हरकत में आते हुए स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी कर एलन इंस्टीट्यूट पर जुर्माना ठोका है। स्वास्थ्य विभाग ने एलन इंस्टीट्यूट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गुजरात फर्स्ट ने हॉस्टल की कैंटीन में जाकर छात्रों से संपर्क करके एलन इंस्टीट्यूट (Allen Institute) की पोल खोली थी।

हॉस्टल के छात्रों का आरोप

पढ़ाई और रहने के नाम पर छात्रों से लाखों रुपए लेने के बावजूद स्वास्थ्य से खिलवाड़ (Cockroaches In Allen Institutes Food) करने का बेहद गंभीर मामला सामने आया है।  एलन के छात्रों ने गुजरात फर्स्ट को अपनी पीड़ा सुनाई थी। छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल के खाने में कभी छिपकली की पूंछ निकलती है तो कभी खाने में कीड़े निकलते हैं। मेन्यू के अनुसार हॉस्टल में खाने भी नहीं दिए जाते हैं। खाने की क्वालिटी भी अच्छी नहीं होती। छात्र इस बाबत कई बार शिकायत दर्ज करा चुके हैं, बावजूद इसके इसमें कोई सुधार नहीं हुआ है।

एलन इंस्टीट्यूट के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

एलन इंस्टीट्यूट के हॉस्टल में छात्रों को दिए जाने वाले खाने में कीड़े निकलने के मामले में गुजरात फर्स्ट की रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार, छात्रों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की गई है। एलन इंस्टीट्यूट में कार्रवाई के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के साथ भी दुर्व्यवहार का गंभीर मामला सामने आया है।

इंस्टीट्यूट पर 20 हजार का जुमार्ना

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा, "हमें भी इंस्टीट्यूट (Allen Institute ) में जाने से रोका गया। हालांकि, स्वच्छता के अभाव और दुर्व्यवहार के चलते संस्थान पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही कैंटीन मैनेजर को बदलने और अब शिकायत नहीं मिलने का आश्वासन भी दिया गया है।"

ये भी पढ़ें: Jabalpur News: बेटे की गवाही से हत्यारे पिता को मिली आजीवन कारावास की सजा, जानिए पूरा मामला

ये भी पढ़ें: Amarwara By-Election: कमलेश शाह ने क्यों छोड़ी कांग्रेस, पीएचई मंत्री संपतिया उइके ने बताई अहम वजह

Tags :

.