Amarkantak News: नर्मदा उद्गम क्षेत्र में जमी बर्फ की चादर, अमरकंटक में ठंड का कहर
Amarkantak News: अनूपपुर। मध्य प्रदेश में ठंड का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पवित्र नगरी अमरकंटक क्षेत्र विगत एक सप्ताह से शीत लहर की चपेट में था जहां पारा आज शून्य के पास पहुंच गया। क्षेत्र में इन दिनों पाला पड़ रहा है। यहां पर तरफ जमी हुई बर्फ दिखाई दे रही है जो घास पर सफेद चादर सी बिछी हुई नजर आ रही है।
अमरकंटक में पारा पहुंचा शून्य पर
मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक मे आज रविवार 15 दिसंबर 2024 को एक बार फिर तापमान शून्य के आसपास आ गया है। फलस्वरुप पूरे अमरकंटक क्षेत्र में जगह-जगह ओस की बूंदे सफेद बर्फ की चादर सी जमी हुई नजर आईं। अमरकंटक में तीर्थ यात्री, पर्यटक, भक्तगण, श्रद्धालुजन प्रकृति की इस सुंदरता का भरपूर आनंद ले रहे हैं। आपको बता दें कि शीतलहर का ऐसा नजारा अमरकंटक (Amarkantak News) में दिसंबर एवं जनवरी माह में ही दिखाई देता है।
नगर में अनेकों जगह अलाव की व्यवस्था
अमरकंटक नगर पालिका अधिकारी सीएमओ भूपेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि क्षेत्र में ठंड को देखते हुए नगर में अनेक जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। नर्मदा परिक्रमा मार्ग पर रुकने के स्थानों, बस स्टैंड , माई की बगिया, रामघाट क्षेत्र, नर्मदा मंदिर क्षेत्र आदि भीड़भाड़ वाली जगहों पर अलाव की व्यवस्था नगर परिषद माध्यम से उचित व्यवस्था कराई जा रही है।
आने वाले दिनों में बढ़ सकती है ठंड
बघेल ने बताया कि अगले कुछ दिनों में इससे भी ज्यादा ठंड पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। क्षेत्रीय व्यापारी श्याम लाल सेन ने बताया कि नगर परिषद अमरकंटक (Amarkantak News) ने अलाव की भरपूर व्यवस्था कर रही है। जहां भीड़भाड़ की जगह है, वहां अलाव जलाने हेतु लकड़ियां गिराई जा रही है ताकि श्रद्धालु एवं परिक्रमा कर रहे लोग ठंड से बचने के लिए आग जला कर ताप ले सकें।
यह भी पढ़ें:
MP Mausam News: एमपी में चलेगी शीतलहर, 2 डिग्री तक पहुंच सकता है न्यूनतम तापमान
MP Congress: 16 दिसंबर को कांग्रेस करेगी विधानसभा का घेराव, कमलनाथ ने उठाए मोहन यादव सरकार पर सवाल
MP Govt School News: स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के बीच टेबल पर सो रही थी शिक्षिका, वीडियो हुआ वायरल