Amarwara By-Election: अमरवाड़ा में उपचुनाव को लेकर थमा प्रचार, त्रिकोणीय संघर्ष से रोचक हुआ मुकाबला
Amarwara By-Election: अमरवाड़ा (Amarwara) में 10 जुलाई को उपचुनाव को लेकर मतदान होगा। इन चुनावों को लेकर सोमवार शाम 5 बजे मतदान थम गया। सभी उम्मीदवारों ने इस सीट पर प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगाई है। इस सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल सकता है। जीत का सेहरा किसके सिर बंधता है ये आने वाला वक्त ही बताएगा। आइए इस खबर के बारे में अधिक जानते हैं।
अमरवाड़ा सीट का पूरा गणित
अमरवाड़ा में 10 जुलाई को मतदान होगा और उसके तीन दिन बाद यानि 13 जुलाई को परिणाम भी आ जाएगा। वैसे अमरवाड़ा विधानसभा में कुल वोटरों की संख्या 2,34,330 है। इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,18,010 है और महिला मतदाताओं की संख्या 1,16,315 है। इस क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाता आदिवासी हैं। इस क्षेत्र के ज्यादातर लोग कृषि संबंधी कार्यों से जुड़े हुए हैं।
विधानसभा चुनाव 2023 में क्या रहे थे समीकरण?
विधानसभा चुनाव 2023 में यहां कमलेश शाह ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। उन्हें 1,09,765 वोट मिले थे। कमलेश शाह ने 25,086 वोट से जीत हासिल की थी। हालांकि, वह बाद में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे। दूसरे नंबर पर बीजेपी की मोनिका मनमोहन शाह बट्टी रही थीं, जिन्हें 84,679 वोट मिले थे। इसी तरह तीसरे नंबर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवीराम भलावी रहे थे, उन्हें 18,231 वोट मिले थे।
भाजपा ने लगा दी पूरी ताकत
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद उपचुनाव को लेकर कमान संभाली और तीन बार अमरवाड़ा का दौरा और प्रचार-प्रसार करने पहुंचे। मुख्यमंत्री के अलावा भाजपा के कई दिग्गज नेता भी अमरवाड़ा में प्रचार खत्म होने तक डेरा डाले रहे। सीएम के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, संपतिया उईके समेत अन्य बड़े नेताओं की आवाजाही से अमरवाड़ा हॉट सीट के रूप में बदल गई। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अमरवाड़ा में दो जनसभाओं को संबोधित किया।
कमलनाथ की नाक का है सवाल
लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 29 में 29 सीटों पर विजय हासिल कर कांग्रेस के खिलाफ क्लीन स्वीप किया था। अमरवाड़ा में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओं ने गंभीरता दिखाई और जमकर चुनाव प्रचार किया। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने खुद प्रचार की कमान संभाली। इसके अलावा दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी प्रचार किया। कमलनाथ के अलावा उनके बेटे नकुलनाथ ने भी अमरवाड़ा में खूब पसीना बहाया।
अमरवाड़ा उपचुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष की उम्मीद
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल सकता है। भाजपा ने कमलेश शाह (Kamlesh Shah) को अपना उम्मीदवार बनाया है और कांग्रेस ने धीरनशा इनवाती (Dhirensha Invati) पर भरोसा जताया है। इस चुनाव में एक तीसरा दिलचस्प चेहरा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवरावेन भलावी (Devraven Bhalavi) का है। भलावी ने दोनों ही पार्टियों का सिरदर्द बढ़ा दिया है। इसकी वजह ये है कि उन्होंने हाल ही में लोकसभा चुनाव लड़ा था जिसमें उन्होंने 50,000 से अधिक वोट मिले थे।
यह भी पढ़ें:
Ramniwas Rawat Oath: नवनियुक्त मंत्री रामनिवास रावत शपथ में ये क्या गलत बोल गए?
Mohan Cabinet Expansion: मोहन कैबिनेट का विस्तार, रामनिवास रावत बने राज्य मंत्री
Jabalpur News: कोर्ट ने बलात्कार के मामले को किया खारिज, महिला ने अपनी मर्जी से बनाए थे संबंध