मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Amarwada by Election Result: आज हो जाएगा अमरवाड़ा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, मतगणना जारी

Amarwada by Election Result: छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के नए विधायक का फैसला आज हो जाएगा। आज सुबह 8 बजे से ही पीजी कॉलेज में मतगणना स्टार्ट हो गई। बता दें कि सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती की जा...
10:00 AM Jul 13, 2024 IST | Pushpendra

Amarwada by Election Result: छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के नए विधायक का फैसला आज हो जाएगा। आज सुबह 8 बजे से ही पीजी कॉलेज में मतगणना स्टार्ट हो गई। बता दें कि सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती की जा रही है।

इसमें बीजेपी को करीब 2000 मतों से बढ़त मिलती दिखी है। ईवीएम की पहले राउंड की गिनती खत्म हो गई है। दो राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के कैंडिडेट कमलेश शाह दो हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। कुल 20 राउंड की गिनती होनी है, जिसके लिए 17 टेबल लगाए गए हैं।

कमलेश शाह ने कांग्रेस विधायकी से दिया था इस्तीफा

कमलेश शाह तीन बार के विधायक हैं और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक के पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद उपचुनाव हुए। वहीं, धीरन शाह सेल्समैन के पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं। भारतीय गोंडवाना पार्टी से देवीराम भलावी मैदान में हैं। इस बार के त्रिकोणीय मुकाबले में किसकी जीत किसके पाले में जाती है, कुछ देर बाद स्पष्ट हो जाएगा। (Amarwada by Election Result)

चुनाव प्रसार में झोंक दी जान

तीनों ही पार्टियों ने जनता को मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बीजेपी की तरफ से सीएम मोहन यादव, मंत्री संपतिया उइके, प्रहलाद पटेल, सांसद बंटी साहू सहित कई नेताओं ने चुनाव प्रचार किया। (Amarwada by Election Result)

सीएम मोहन यादव ने तीन बार क्षेत्र का दौरा किया। संपतिया उइके अमरवाड़ा में ही रुककर लोगों से जनसंपर्क करती रहीं। कांग्रेस नेता कमल नाथ और नकुल नाथ ने भी अमरवाड़ा में जमकर प्रचार किया और जनता को साधने का प्रयास किया।

इसके अलावा पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी प्रचार किया । इस चुनाव में कांग्रेस की साख दांव पर लगी है, क्योंकि इस बार एमपी में कांग्रेस को भारी हार का सामना करना पड़ा। (Amarwada by Election Result)

यह भी पढ़े : Gautam Tatwal caste: मंत्री गौतम टेटवाल की जाति पर बवाल, इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल, जानिए पूरा मामला

Tags :
Amarwada by Election ResultAmarwada newsBJPBreaking Newsby Election ResultChhindwara newscongressLatest NewsMP newsMP News in HindiMP Trending NewsPolitics newsTrending News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article