मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Amarwara By Election Result: अमरवाड़ा उप-चुनाव में बीजेपी की हुई जीत, कांग्रेसियों ने की री-काउंटिंग की मांग

Amarwara By Election Result: अमरवाड़ा। अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी कमलेश शाह 3252 वोटों से जीत गए हैं। पीजी कॉलेज में हुई काउंटिंग में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले। पहले तीन राउंड तक तो बीजेपी आगे रही फिर 17वें...
03:08 PM Jul 13, 2024 IST | Pushpendra

Amarwara By Election Result: अमरवाड़ा। अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी कमलेश शाह 3252 वोटों से जीत गए हैं। पीजी कॉलेज में हुई काउंटिंग में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले।

पहले तीन राउंड तक तो बीजेपी आगे रही फिर 17वें राउंड तक कांग्रेस के धीरन शाह ने बढ़त बना ली थी। हालांकि, ऐन वक्त पर बीजेपी ने बढ़त बनाते हुए जीत दर्ज कर ली। फिलहाल, अभी अधिकारिक घोषणा होना बाकी है। (Amarwara By Election Result)

दिखने लगी थी बीजेपी की हार

कांग्रेस के धीरन शाह लीड बनाए हुए थे। एक समय तो ऐसा लगने लगा था कि अब बीजेपी के पाले से बाजी गई लेकिन फिर अचानक से समीकरण बदले और बीजेपी के कमलेश शाह को 18वें राउंड में 800 वोटों से आगे निकल गए। (Amarwara By Election Result)

इसके बाद 19वें और 20वें राउंड में सही स्थिति बनाते हुए बीजेपी ने अपनी जीत दर्ज कर ली। इसके अलावा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी लगातार तीसरे नंबर पर रही। अंतिम राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस ने विरोध जताया और गड़बड़ी की बात कही। कांग्रेस ने री-काउंटिंग की मांग की है।

बीजेपी में शामिल होने का फायदा

कमलेश शाह लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया था, जिसके बाद से ही यह सीट खाली थी।

बीजेपी के इस रणनीतिक स्टेप से छिंदवाड़ा में फायदा हुआ है। बीजेपी के खाते में अब अमरवाड़ा भी आ गया है। फिलहाल, सभी भाजपा नेताओं में खुशी की लहर है। भाजपाइयों में जश्न का माहौल बना हुआ है। बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिली। कांग्रेस ने इस सीट को जीतने के लिए ऐड़ी से चोटी तक का जोर लगा दिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: Gwalior Viral News: कलेक्ट्रेट में 'टिप-टिप बरसा पानी' पर डांस करना पड़ा भारी, प्रशासन ने थमाया नोटिस

Tags :
Amarwada Assembly By-ElectionAmarwada by Election ResultAmarwara Assembly By-electionAmarwara By Election ResultBJPBreaking NewsChhindwara newscongressDheeran ShahHindi NewsKamlesh ShahLatest NewsLatest Trending NewsPolitics newsViral Post

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article