Amarwara Bye Election: अमरवाड़ा सीट के लिए अब तक 17 लोगों ने भरा नामांकन, रोचक हुआ मुकाबला
Amarwara Bye Election: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट (Amarwara Assembly Seat) पर 10 जुलाई को उपचुनाव के लिए मतदान होगा। जैसे-जैसे तारीख आगे बढ़ रही है यहां मुकाबला रोचक होता दिखाई दे रहा है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए यह प्रतिष्ठा का प्रश्न बनता दिखाई दे रही है। दोनों ही पार्टियां अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुटी है। इसके अलावा कई अन्य उम्मीदवार भी ताल ठोकने में जुटे हैं। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
अब तक 17 लोगों ने भरा नामांकन
इस उपचुनाव की रोचकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां से अब तक कुल 17 लोग नामांकन दाखिल कर चुके हैं। हालांकि, कितने लोग अंतिम रेस तक मैदान में टिके रहे हैं ये देखने वाली बात होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 26 जून मुकर्रर है। तब तक हो सकता है आपसी तालमेल या राजनीतिक सांठगांठ के चलते कुछ लोग नाम वापस ले लें।
क्यों हो रहे हैं अमरवाड़ा में उपचुनाव?
अमरवाड़ा सीट कांग्रेस के विधायक कमलेश शाह (Kamlesh Shah) ने मतभेदों के चलते पार्टी से नाता तोड़ लिया था। इसके बाद वह इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में शामिल हो गए थे। उनके इस्तीफा देने की वजह से ही इस विधानसभा सीट पर अब उपचुनाव होगा।
बीजेपी-कांग्रेस ने किन लोगों पर लगाया दांव?
बीजेपी ने इस सीट से कमलेश शाह पर ही भरोसा जताते हुए उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इसी तरह कांग्रेस ने इस सीट से धीरनशा इनवाती (Dhirensha Invati) को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इन दोनों के अलावा इस सीट से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देवरावेन भलावी (Devraven Bhalavi) के रूप में एक और नाम चर्चा में है।
भलावी की चर्चा इसलिए भी हो रही है कि उन्होंने हाल ही में लोकसभा चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें 50,000 वोट मिले थे। इस लिहाज से वह बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के लिए सिरदर्द बन सकते हैं। जीत-हार भले ही दूर का सवाल हो, लेकिन इतना जरूर है कि भलावी दोनों पार्टियों का गणित जरूर बिगाड़ देंगे।
अमरवाड़ा उपचुनाव की महत्वपूर्ण तारीखें:
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख- 21 जून
नाम वापसी की अंतिम तारीख- 26 जून
मतदान की तारीख- 10 जुलाई
मतगणना की तारीख- 13 जुलाई
यह भी पढ़ें:
Sheoni News : सिवनी गोवंश हत्या मामले में मोहन सरकार का बड़ा एक्शन, जिला कलेक्टर और एसपी को हटाया