Woman Slapped SDM: गुस्साई महिला ने SDM को जड़ा जोरदार थप्पड़, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप!
Woman Slapped SDM: दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया की तहसील भांडेर में एक महिला ने एसडीएम तो जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। तहसील कार्यालय के बाहर करीब आठ दिन से धरने पर बैंठी महिलाएं अनुसूचित जाति का दर्जा मांगने एवं जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने की मांग को लेकर बैठी थीं। धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनकारियों को जब पुलिस ने बलपूर्वक हटाया तो महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा।
आंदोलन में शामिल हुईं कई महिलाएं हुईं चोटिल
बता दें कि करीब आठ दिन से प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं का गुस्सा अब सातवे आसमान पर है। इसका खामियाजा एसडीएम को उस वक्त देखने को मिला जब आंदोलनकारी महिलाओं के साथ एसडीएम ने की अमर्यादित तरीके से बात की। महिलाओं में अपनी मांग पुरी नहीं होने को लेकर गुस्सा तो पहले से ही था लेकिन एसडीएम के व्यवहार से वे और भी भड़क गईं और आक्रोश में आई एक महिला ने SDM को तमाचा जड़ दिया।
भारी पुलिस बल तैनात
जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शन स्थल पर SDM भांडेर के साथ भारी पुलिस बल पहुंचा और बलपूर्वक कई आंदोलनकारियो को थाने ले आई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पहले तो बिजली काटी फिर रात के अंधेरे में बल प्रयोग करके लोगों को हटाया। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों का टेंट, तंबू और तिरपाल को हटा दिया। प्रजापति समाज के लोग तहसील कार्यालय के बाहर अब भी धरने पर बैठे हुए हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। फिलहाल, देखना होगा कि आगे इस मामले पर क्या कार्रवाई की जाती है?
20 साल से परेशान हैं महिलाएं
प्रजापति समाज करीब बीस साल से जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने को लेकर परेशान हैं। इसलिए लोगों ने अनुसूचित वर्ग में शामिल करने को लेकर प्रदर्शन का रास्ता चुना और एसडीएम कार्यालय को घेर लिया। सन 1996 में तहसील भांडेर ग्वालियर से दतिया में शामिल हुई थी। दतिया तहसील में प्रजापति समाज को अनुसूचित जाति वर्ग का लाभ मिलता है लेकिन तहसील भांडेर में प्रजापति समाज को कोई लाभ नहीं मिलता। यही नाराजगी की मुख्य वजह है।
यह भी पढ़ें: Jabalpur News: परिजनों ने जिसके अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू की, अचानक चलने लगीं उसकी सांसें!
यह भी पढ़ें: High Court On Dengue: मध्य प्रदेश में बढ़ा डेंगू का खतरा, हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल