GRP Saved Passenger: चलती ट्रेन में चढ़ रहे बुजुर्ग का फिसला पैर, जीआरपी ने ऐसे बचाई जान
GRP Saved Passenger: बुरहानपुर। कई बार हमारे जीवन में कुछ लोग मुश्किल वक्त में भगवान बनकर आते हैं। ऐसा ही मामला बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। घटना मंगलवार की है। यहां एक बुजुर्ग यात्री चली ट्रेन में चढ़ रहा था। तभी उसका पैर फिसल गया और उसकी जान पर बन आई। यात्री ट्रेन के साथ घिसटता ही जा रहा था। तभी वहां पर मौजूद जीआरपी के एक जवान ने बुजुर्ग को देखा और उसे बचाने के लिए दौड़ लगा दी। कांस्टेबल प्रकाश तिवारी ने साहस का परिचय दिया और बुजुर्ग को मौत के मुंह से बचा लिया।
ट्रेन के साथ घिसटता रहा बुजुर्ग:
बता दें कि ट्रेन में चढ़ रहे बुजुर्ग के लिए स्टेशन पर तैनात जीआरपी जवान देवदूत बन गया। उसने अपनी जान दांव पर लगाकर चलती ट्रेन में चढ़ रहे बुजुर्ग की जान बचा ली। रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी आरक्षक प्रकाश तिवारी ने साहस का परिचय देते हुए ट्रेन के साथ घिसट रहे 75 वर्षीय बुजुर्ग को ट्रेन से अलग करने में सफलता पाई। हालांकि, बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस के मुताबिक, प्लेटफार्म नंबर 1 पर पठानकोट एक्सप्रेस गाड़ी में चढ़ते हुए यह हादसा हुआ। यात्री फखरुद्दीन सैया देवलाली नासिक का बताया जा रहा है।
घटना का वीडियो वायरल:
बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही बचाने वाले पुलिसकर्मी की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। लोग अक्सर जल्दबाजी में इस तरह के काम करते हैं और इसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ता है। हमें इस घटना से सबक लेना चाहिए और कितनी भी जल्दी क्यों न हो चलती ट्रेन में कभी नहीं चढ़ना चाहिए। इससे पहले भी इस तरह के कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें कुछ लोगों को तो जान से हाथ धोना पड़ा है। फिलहाल, जीआरपी के इस सराहनीय कार्य से एक व्यक्ति की जान बच गई।