मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Cattle Truck Overturned: गोवंशों से भरा बेलगाम ट्रक जबलपुर-दमोह रोड पर पलटा, कई गोवंशों की मौत

Cattle Truck Overturned: जबलपुर। सोमवार को गोवंशों से भरा एक बेलगाम ट्रक के सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट जाने से कई गोवंशों की मौत हो गई।
09:45 PM Dec 30, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Cattle Truck Overturned: जबलपुर। सोमवार को गोवंशों से भरा एक बेलगाम ट्रक के सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट जाने से कई गोवंशों की मौत हो गई। हादसे के वक्त ट्रक जबलपुर से दमोह की ओर जा रहा था। तभी बोरिया ग्राम के पास ट्रक पलट गया। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना कंटगी थाना पुलिस को दी। वहीं, मौके पर बजरंग दल सहित हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर घायल और मृत गोवंशों को ट्रक से बाहर निकाला। ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए, जिनके खिलाफ कटंगी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।

गौवंश भरा ट्रक पलटा

स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो घटना के वक्त ट्रक की रफ्तार बहुत ज्यादा थी। मोड़ के पास ट्रक चालक वाहन की स्पीड़ को नियंत्रित नहीं कर पाया। घटना के बाद स्थानीय लोगों का जमावड़ा बढ़ता देख ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की मानें तो ट्रक में करीब 35 से ज्यादा गोवंश भरे हुए थे, जिन्हें दमोह की ओर ले जाया जा रहा था। हादसे में कई गोवंश की मौत हो गई जबकि अधिकांश गोवंश घायल हो गए। बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने घटनास्थल पर जाकर गोवंशों को ट्रक से बाहर निकवाने में मदद की।

पुलिस ने ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया

तेज रफ्तार गोवंश से भरा ट्रक पलटने की सूचना ग्रामीणों द्वारा कटंगी थाना पुलिस को दी गई। कंटगी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय के मुताबिक उन्हें ग्रामीणों ने बताया कि एक ट्रक सड़क किनारे पलट गया है। पुलिस टीम के घटना स्थल पर पहुंचने के साथ ही मौके पर पशु विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया। लोगों की मदद से घायल गोवंशों को पशु चिकित्सालय भिजवाया गया। पुलिस अब ये पता लगाने में जुटी है कि गोवंश से भरा ट्रक किसका है और गोवंशों को कहां से ट्रक में लोड़ कर कहां ले जाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें: New Year Celebration: नए वर्ष की तैयारियों लगा टूरिज्म विभाग, इन जगहों पर पहुंचेंगे पर्यटक

यह भी पढ़ें: MLA Demanded Increase Pension: पूर्व विधायक ने सीएम को लिखा पेंशन बढ़ाने के लिए पत्र, महंगाई तोड़ रही कमर

Tags :
Bajrang Dalcattle diedCattle Truck OverturnedCrime Newsdriver abscondedJabalpur newsJabalpur-Damoh RoadMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsTrending NewsTruck full of cattle overturnedViral NewsVishwa Hindu Parishadएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article