Anuppur Ajab Gajab News: यह स्टोनमैन पिछले 14 सालों से हटा रहा है सड़क पर पड़े पत्थर, कारण जान हैरान हो जाएंगे
Anuppur Ajab Gajab News: अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक व्यक्ति पिछले 14 वर्षों से रोड़ के पत्थर बीन रहा है। उसके काम को देखते हुए लोग अब उसे स्टोन मैन के नाम से बुलाने लगे हैं। दरअसल 14 साल पहले इस स्टोन मैन के सामने एक दंपत्ति की सड़क में पड़े पत्थर के चलते सड़क हादसे में मौत हो गई थी। तभी से यह शख्स रास्ते में पड़े पत्थरों को उठा कर किनारे फेंक रहा है, जो काबिले तारीफ है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया में वीडियो (Anuppur Ajab Gajab News) जारी कर ऐसा करने के लिए लोगों को प्रेरित भी करता है।
यह है स्टोनमैन की पूरी कहानी
इस शख्स का नाम सतीश तिवारी है। वह अनूपपुर जिले के कोतमा, अनूपपुर, जैतहरी जनपद में मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर कार्य कर चुके हैं। वर्तमान समय में सतीश तिवारी पुष्पराजगढ़ जनजाति विभाग में पदस्थ हैं। समाज सेवी सतीश तिवारी के सामने आज से 14 साल पहले सड़क पर पड़े पत्थरों के कारण हुए एक हादसे में एक दंपति की मृत्यु हो गई थी। उस घटना ने इन्हे झिझकोर के रख दिया था। उसी समय इन्होंने प्रण लिया कि सड़क के आस पास पड़े पत्थरों को वो उठाकर ले जाएंगे।
14 वर्षों से जुटे हैं समाज सेवा में
इसी प्रण के कारण वह पिछले 14 वर्षों से लगातार रोड़ से पत्थर हटाने का काम कर रहे हैं। सतीश तिवारी जब भी अपने कार्य के लिए कहीं पर निजी वाहन से जाते हैं तब घाटी तथा रोड के रास्ते में पड़े बोल्डर तथा पत्थर हटाने के कार्य का अपने मोबाइल में वीडियो बनाते हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर शेयर कर दूसरे लोगों को भी जागरूक करते हैं। वीडियो के माध्यम से सतीश तिवारी बड़े वाहन चालकों तथा आम लोगों से अपील भी करते हैं कि रोड़ पर पत्थर का उपयोग होने के बाद उसे रोड़ से हटा दें ताकि कोई व्यक्ति दुर्घटना का शिकार न बन सकें।
यह भी पढ़ें:
Madhya Padesh News: पीएम मोदी से सड़क बनवाने की अपील कर वायरल हुई यह महिला
MP Government Cabinet Meeting: मोहन यादव कैबिनेट की अहम बैठक बुधवार को, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
Tips For Honey Consumption : शहद के साथ नहीं करे इन चीज़ो का सेवन, छोटी सी भूल पड़ सकती है भारी