Anuppur Crime News: होली पर पान खाने के विवाद में गई जान, मौत से ग्रमीणों में भड़का आक्रोश

Anuppur Crime News: अनूपपुर। होली के दिन खुशी का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया, जब पान मांगने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की जान चली गई। अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र में वार्ड नंबर 6...
anuppur crime news  होली पर पान खाने के विवाद में गई जान  मौत से ग्रमीणों में भड़का आक्रोश

Anuppur Crime News: अनूपपुर। होली के दिन खुशी का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया, जब पान मांगने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की जान चली गई। अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र में वार्ड नंबर 6 बंजारा होटल के पास 14 मार्च की शाम करीब 5 बजे पान की दुकान में पान न मिलने पर लगभग 6 युवकों ने दुकानदार से मारपीट शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर बीच-बचाव करने आए विक्की केवट पर डंडे से जानलेवा हमला कर दिया गया।

युवक की रास्ते में ही मौत

तुरंत उसको पास के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन गंभीर रूप से घायल विक्की को शहडोल और उसके बाद जबलपुर रेफर किया गया। लेकिन, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस पर परिजन और स्थानीय लोग भड़क गए और बंजारा चौक पर चक्का जाम कर (Anuppur Crime News) धरने पर बैठ गए। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। इस मामले में मुख्य आरोपी बुढ़हानपुर गांव के बताए जा रहे हैं, जो घटना के बाद से फरार हैं।

Anuppur Crime News

प्रशासन हुआ अलर्ट

घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर और एसपी के निर्देशन में एक लाख रुपए मुआवजा एडिशनल एसपी इसरार मंसूरी ने दिया। साथ ही दो दिन के अंदर गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने चक्का जाम खत्म किया। हालांकि, परिजनों और स्थानीय लोगों का (Anuppur Crime News) कहना है कि जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, वे संघर्ष जारी रखेंगे।.

(अनूपपुर से किशोर सोनी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Sagar Road Accident: बाइक-एक्टिवा भिड़ंत में 2 की मौत, 2 अस्पताल में भर्ती

यह भी पढ़ें: Panna Local News: शराब के नशे में धुत युवकों ने युवक की काटी नाक!, प्राथमिक उपचार के बाद घायल मेडिकल कॉलेज रेफर

Tags :

.