मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Anuppur Crime News: शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार 

Anuppur Crime News: अनूपपुर। शादी का झांसा देकर महिला के साथ शारीरिक शोषण करने वाले युवक को महिला की शिकायत पर बिजुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
06:31 PM Nov 19, 2024 IST | MP First
Anuppur Crime News: अनूपपुर। शादी का झांसा देकर महिला के साथ शारीरिक शोषण करने वाले युवक को महिला की शिकायत पर बिजुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवक सत्यम कुशवाहा द्वारा महिला के साथ शारीरिक शोषण किया गया। आरोपी 06 वर्षों से युवती के साथ प्रेम संबंध में था। इसी दौरान उसने युवती के साथ कई बार संबंध बनाए। शादी का वादा तोड़ युवक फरार हो गया था।

शादी का झांसा देकर युवती से संबंध 

आरोपी सत्यम ने महिला को झूठा प्रेम में फंसाया और फिर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी से जब युवती ने शादी की बात कही तो उसने साफ तौर पर मना कर दिया। युवती को इस बात से काफी धक्का लगा क्योंकि जिसे उसने जी-जान से चाहा था, उसने ही युवती को धोखा दिया। आरोपी मौके से फरार हो गया था। युवती ने मामले की शिकायत बिजुरी थाना में की।

मुखबिर की मदद से आरोपी गिरफ्तार

बिजुरी पुलिस द्वारा आरोपी सत्यम कुशवाहा पिता रामबहोर कुशवाहा निवासी काफी दिनों फरार चल रहा था। बिजुरी पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर मुखबिर द्वारा आरोपी के ग्राम धनगवां थाना जैतहरी मे छुपे होने की सूचना बताई। सूचना की तस्दीक पर आरोपी को ग्राम धनगवा से जैतहरी पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया आरोपी को माननीय न्यायालय के सामने पेश किया गया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भोपाल तक हड़कंप, प्रभारी मंत्री ने दिए सख्त निर्देश- अपराधी सड़क पर नहीं सलाखों के पीछे दिखने चाहिए

ये भी पढ़ें: Gwalior Murder News: घर के बाहर खटिया पर सो रही मां-बेटी को मारी गोली, मां की मौत, बेटी घायल

Tags :
accused arrestedAnuppur Crime NewsAnuppur NewsBijuri Police StationCrime NewsLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmarriage hoaxmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsphysical abuse for 6 yearsPhysical abuse of a girlTrending Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article