मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Anuppur Local News: खेत में मिली एक क्विंटल से अधिक अधजली विस्फोटक सामग्री

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम बसखली के समीप खेत में आपत्तिजनक विस्फोटक सामग्री अधजली अवस्था में मिली है।
03:56 PM Jan 04, 2025 IST | MP First

Anuppur Local News: अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम बसखली के समीप खेत में आपत्तिजनक विस्फोटक सामग्री अधजली अवस्था में मिली है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह अधजली सामग्री डेटोनेटर के साथ इस्तेमाल किए जाने वाले लिक्विड बारूद का हिस्सा है जो कि ब्लास्टिंग के समय ब्लास्टिंग की पावर बढ़ाने का कार्य करती है।

एक्सपायरी डेट जाने के बाद फेंकी गई थी विस्फोटक सामग्री

सुंदरेश सिंह मेरावी, थाना प्रभारी कोतमा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक क्विंटल से अधिक वजन की विस्फोटक सामग्री खुले खेत में फेंक कर जला दी गई है। लोगों का कहना है कि पास में ही संचालित प्राइवेट कोल माइंस द्वारा यह विस्फोटक सामग्री एक्सपायरी डेट पार होने के बाद यहां फेंक दी गई है। खेत में पड़ी हुई विस्फोटक सामग्री की जानकारी ग्रामीणों द्वारा कोतमा पुलिस को दी गई थी। सूचना (Anuppur Local News) मिलने पर कोतमा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा कर जांच के लिए कुछ पैकेट की जप्ती बनाकर प्राइवेट माइंस में ही सुपुर्द कर दिया गया है।

पुलिस ने सैंपल लेकर गड्डे में दफन करवाया

पुलिस ने बची हुई अन्य विस्फोटक सामग्री को पास में ही जेसीबी के माध्यम से गड्डा खुदवा कर दफन करवा दिया गया। जानकारों से चर्चा करने के बाद पुलिस ने बताया कि उक्त सामग्री विस्फोटक हो सकती है लेकिन एक्सपायरी डेट वाली होने के कारण किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना नहीं थी। पुलिस (Anuppur Local News) अभी इस बात की जांच कर रही है कि आखिर विस्फोटक सामग्री कहां से आई और यह कौन सी विस्फोटक सामग्री है।

यह भी पढ़ें:

Alirajpur Temple Controversy: मंदिर के गेट पर लात मारने, थूकने और पंडित से अभद्रता करने पर बड़ा आक्रोश, विशेष समुदाय से है युवती

Wildlife Tourism Campaign: सीएम करेंगे चंबल अभयारण्य पर्यटन अभियान की शुरूआत, सैलानी करेंगे घड़ियालों का दीदार

Saurabh Sharma Bhopal: सौरभ शर्मा मामले में सबसे बड़ा खुलासा, MP के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कनेक्शन आया सामने?

Tags :
anuppur local newsAnuppur NewsAnuppur police newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Police newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article