Anuppur News: एक महीने से हेडमास्टर की जगह बेटा पढ़ाने जाता था स्कूल, निरीक्षण के दौरान खुली पोल, दोनों पर FIR दर्ज
Anuppur News: अनूपपुर। अध्यापक से ही बच्चों का भविष्य सही दिशा में जाना तय है। लेकिन, क्या हो अगर टीचर ही अपने कर्म को सही से नहीं निभाए। ऐसा ही एक मामला अनूपपुर से सामने आया है, जहां हेडमास्टर की जगह उनका बेटा स्कूल संभाल रहा था। जब जिला पंचायत के सीईओ निरीक्षण के दौरान स्कूल में पहुंचे तो पूरे मामले की पोल खुल गई। अब हेडमास्टर और उनके बेटे पर एफआईआर दर्ज हो गई है। आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला।
एक महीने से अनुपस्थित थे मास्टर जी
दरअसल, मामला चेलना (Anuppur News) का है, जहां पर पदस्थ चमन लाल कंवर पिछले एक महीने से अनुपस्थित थे और उनकी जगह टीचर का बेटा बच्चों को पढ़ा रहा था। जिला पंचायत के सीईओ तन्मय वशिष्ठ शर्मा शनिवार को कई स्कूलों में निरीक्षण के लिए निकले थे। उन्होंने कई स्कूलों का दौरा किया और फाउंडेशन लिटरेसी और न्यूमेरसी मिशन के क्रियान्वयन को देखा। जब वे जैतहरी विकासखंड के माध्यमिक शाला चोलना में पहुंचे तो यहां का माहौल देखते हुए वे भी दंग रह गए। निरीक्षण के दौरान टीचर की जगह उनका बेटा बच्चों को पढ़ा रहा था, जो कि अनाधिकृत रूप से गलत है।
हेडमास्टर और बेटे पर एफआईआर
टीचर चमन लाल कंवर और दोनों अतिथि शिक्षक स्कूल में नहीं मिले। हेडमास्टर की जगह उनका बेटा राजेंद्र प्रताप सिंह आठवीं क्लास के बच्चों को पढा रहा था। मौके पर मिले बच्चों और प्राथमिक खंड की लेडीज टीचर ने बताया कि अध्यापक चमन लाल एक महीने से बीमार हैं, जिससे उनकी जगह पर बेटा पढ़ा रहा है। इस मामले पर कार्रवाई करते हुए सीईओ ने टीचर को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
मामले पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने नाराजगी और आपत्ति जाहिर करते हुए अनाधिकृत रूप से स्कूल में बच्चों को पढ़ाने पर टीचर और उनके बेटे पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। मामले पर बीआरसी विष्णु मिश्रा ने थाना जैतहरी में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें:
Kisan Adhikar Yatra: जीतू पटवारी के बयान पर मचा बवाल, भाजपा नेता ने किया पलटवार