Anuppur News: छोटे बेटे ने जायजाद की लालच में जिंदा मां के बनवा लिए थे मृत्यु प्रमाण पत्र, मौत के बाद दफ्तरों के चक्कर काट रहा बड़ा बेटा

Anuppur News: अनूपपुर। जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अनोखा मामला सामने आया। यहां छोटे बेटे ने जमीन-जायजाद की लालच में अपनी जीवित मां का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया था। इस घटना के बाद से इलाके में हर...
anuppur news  छोटे बेटे ने जायजाद की लालच में जिंदा मां के बनवा लिए थे मृत्यु प्रमाण पत्र  मौत के बाद दफ्तरों के चक्कर काट रहा बड़ा बेटा

Anuppur News: अनूपपुर। जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अनोखा मामला सामने आया। यहां छोटे बेटे ने जमीन-जायजाद की लालच में अपनी जीवित मां का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया था। इस घटना के बाद से इलाके में हर कोई हैरान है। जिस मां ने बेटे को पाल-पोष के इतना बड़ा किया, उसने लालच में जीते जी अपनी मां को ही मार डाला। अब जब उसकी मां की सच में मौत हो गई तो बड़े बेटे को मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जीवित मां के मृत्य प्रमाण पत्र बनवा लिए

जमीन और जायजाद की लालच में कई परिवार बिखर गए। इसके बाद भी कुछ लोग यह समझने को राजी नहीं हैं कि बंटवारे और जमीनी मामले में धोखा देना उन्हें काफी परेशानी में डाल सकता है। हाल ही में एक ऐसा ही मामला बिजुरी नगर पालिका में देखने को मिला। यहां जमीन की लालच में छोटे बेटे विनोद पांडेय ने अपनी जिंदा मां को मृत बताकर 3 जनवरी 2019 को ही मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया था। जबकि, महिला की मौत 13 फरवरी 2024 को हुई। इस मामले पर बिजुरी पुलिस ने पहले ही आरोपी छोटे बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।

दफ्तरों के चक्कर काट रहा बड़ा बेटा

अब जब महिला की मौत हो गई तो उसका बड़ा बेटा पदुमनारायण पांडेय को मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। बड़ा बेटा कभी इस दफ्तर तो कभी उस दफ्तर भटक रहा है लेकिन उसकी कोई सुध लेने वाला भी नहीं है। सबसे बड़ी बात यह है कि आखिर जीवित महिला का मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बन गया और अब जब वह खत्म हो गई है तो उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए महिला के बुजुर्ग पुत्र को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह प्रशासनिक व्यवस्था पर एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह भी लगाता है। अब इस मामले में मुख्य नगर पालिका अधिकारी का कहना है कि इस लापरवाही रवैए के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

BJP Membership Campaign: एक सितंबर से बीजेपी सदस्यता अभियान की होगी शुरूआत, प्रदेश में 1 करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य

Narottam Mishra: राज्यसभा से भी कटा नरोत्तम मिश्रा का टिकट, अब MP की राजनीति में कहां हैं BJP के कद्दावर नेता?

Tags :

.