Anuppur News: नल जल योजना महज दिखावा, ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर, बूंद-बूंद के लिए तरसे लोग
Anuppur News: अनूपपुर। सरकार द्वारा हर गांव तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए चलाई जा रही नल जल योजना का हाल अनूपपुर जिले के बरबसपुर गांव में बदहाल नजर आ रहा है। लाखों रुपए खर्च कर बनाई गई उच्च स्तरीय पानी की टंकी महज शोपीस बनकर रह गई है। जबकि, ग्रामीणों को गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। ट्रैक्टर में ड्रम से पानी खरीदने को मजबूर हैं। इस गांव के हैंडपंप सूख चुके हैं और जो चालू हैं, वे हवा उगल रहे हैं। हालात, इतने खराब हो चुके हैं कि लोग पैसे खर्च कर पानी खरीदने को मजबूर हैं।
बूंद-बूंद के लिए तरसे ग्रामीण
कई बोरवेल सूख चुके हैं और जो सफल बोरवेल थे। उनमें समय रहते केसिंग पाइप नहीं डाली गई। इससे मिट्टी गिरने के कारण जल स्रोत बंद हो गया। इससे गांव के लोगों को शुद्ध पेयजल मिलना मुश्किल हो गया है। मामला अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के बरबसपुर गांव (Anuppur News) का है, जहां लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड राजेंद्रग्राम की लापरवाही खुलकर सामने आई है। लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद ग्रामीणों को बुनियादी सुविधा नहीं मिल पा रही है। प्रशासन की अनदेखी के चलते लोगों को पीने के साफ पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
यह है अधिकारी का कहना
इस मामले में जब लोक यांत्रिकी विभाग के एसडीओ दीपक साहू से बात की गई उनके द्वारा बताया गया कि गर्मी के दिनों में पानी का स्तर नीचे चला जाता है। जिससे हैंडपंप ड्राई हो गया है। इसके चलते नल जल योजना प्रभावित हुई है। जल्दी ग्रेवल के लिए टेंडर लगाया गया और हैंडपंप खनन कर लोगों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, दूसरी ओर हमारे द्वारा अनुविभागीय अधिकारी महिपाल गुर्जर ने बातचीत की गई। उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। विभाग को जानकारी उपलब्ध कराई गई है। जल्दी उसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। जनमानस को ही समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है। समय ही बताएगा कि पीएचई विभाग इस मामले में क्या उचित कार्रवाई करता है। ताकि, लोगों को पर्याप्त पानी मिल सके।
(अनूपपुर से किशोर सोनी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Policeman Committed Suicide: पुलिसकर्मी ने घर पर फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस!