मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Apple iPhone Loot: सागर में ट्रक से लूट लिए 12 करोड़ के स्मार्टफोन्स, पुलिस ने रिपोर्ट तक नहीं लिखी

Apple iPhone Loot: सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक ट्रक से करोड़ों रुपए के महंगे एप्पल स्मार्टफोन चोरी हो गए और उसके बावजूद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज...
01:20 PM Sep 01, 2024 IST | MP First

Apple iPhone Loot: सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक ट्रक से करोड़ों रुपए के महंगे एप्पल स्मार्टफोन चोरी हो गए और उसके बावजूद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। घटना के बाद ड्राईवर एफआईआर लिखवाने के लिए 15 दिन तक बांदरी थाने के चक्कर लगाता रहा लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। एक तरफ तो राज्य में ऑनलाइन एफआईआर सिस्टम शुरु हो रहा है और दूसरी तरफ इतनी बड़ी लूट (Apple iPhone Loot) की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं हो रही।

IG के पास पहुंचा मामला, तब दर्ज हुई एफआईआर

ड्राइवर द्वारा की जा रही भागदौड़ ने तब असर दिखाया जब यह पूरा मामला आईजी प्रमोद कुमार वर्मा के संज्ञान में आया। इस पर आईजी खुद देर रात बांदरी थाने पर पहुंच गए और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से मामले की जानकारी ली। उन्होंने तुरंत ही त्वरित एक्शन लेते हुए बांदरी थाना प्रभारी भागचंद उइके एवं एएसआई राजेन्द्र पांडेय को लाइन अटैच कर दिया जबकि प्रधान आरक्षक राजेश पांडेय को निलंबित कर दिया।

हैदराबाद से रवाना हुआ था कंटेनर

अब तक मिली जानकारी के अनुसार एप्पल स्मार्टफोन्स लेकर एक कंटेनर UP14 PT0103 इसी माह 14 अगस्त को हैदराबाद से रवाना हुआ था। इस कंटेनर के साथ एक सुरक्षा गार्ड भी रवाना किया गया था। कंटेनर पर लखनादौन से एक दूसरे सिक्योरिटी गार्ड को भी बैठना था। जब गाड़ी लखनादौन पहुंची तो गाड़ी में मौजूद सुरक्षा गार्ड ने चाय पीने के लिए गाड़ी रुकवाई। वहां एक अन्य व्यक्ति भी मिला जिसे सुरक्षा गार्ड ने अपने साथ चलने को कहा।

सुबह गार्ड उठा तो गायब मिले सुरक्षा गार्ड और स्मार्टफोन्स

रास्ते में नींद आने पर कंटेनर चला रहे ड्राइवर ने कंटेनर को साइड में खडा़ कर दिया और खुद सो गया। अगले दिन 15 अगस्त को जब वह उठा तो उसने पाया कि वह बांदरी स्थित हाईवे पर था, उसके हाथ-पैर और मुंह बंधे हुए थे। उसने जैसे-तैसे हाथ-पैर खोलें। इसके बाद कंटेनर के पीछे जाकर देखा तो गेट खुला हुआ था और दोनों सिक्योरिटी गार्ड गायब थे, साथ ही गाड़ी में मौजूद स्मार्टफोन भी नहीं थे। बताया जा रहा है कि लूटे गए स्मार्टफोन्स की बाजार कीमत करीब 12 करोड़ रुपए थी।

ड्राइवर ने तुरंत ही बांदरी थाने स्थित पुलिसकर्मियों को अपने साथ हुई वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने लापरवाही बरतते हुए मामले पर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद ड्राइवर लगातार 15 दिन तक थाने में रिपोर्ट लिखवाने के लिए चक्कर लगाता रहा। जब किसी तरह आईजी प्रमोद वर्मा को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने खुद बांदरी थाना पहुंच कर मामले की जानकारी ली और अपनी ड्यूटी में लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया।

आईजी के दखल के बाद पुलिस ने तुरंत शुरू की जांच

पुलिस ने इस संबंध में मामला की जांच शुरू कर दी है। एसडीओपी सचिन परते ने बताया कि यह वारदात (Apple iPhone Loot) बांदरी थाने और लखनादौर की सीमा के बीच की है इसलिए इस मामले से जुड़ी सभी चीजों की गहरी जांच की रही है। घटना की विस्तृत जांच के बाद एफआईआर दर्ज होगी।

यह भी पढ़ें:

Indore Crime News: मकान हड़पने के लिए पड़ोसी ने खोद डाली सुरंग, शिकायत करने पर भी नहीं जागी पुलिस

Indore Murder News: फिल्मी स्टाइल में युवक की हत्या कर लाश की गायब, पुलिस ने ऐसे किया आरोपी दोस्तों को गिरफ्तार

MP Weather Today: मौसम विभाग की चेतावनी, 1 से 3 सितंबर तक एमपी में होगी भारी बारिश!

Tags :
Apple iPhone Loot CaseApple mobile looted in SagarBandri Police Staionindia crime newsmadhya pradesh crime newsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Loot CaseMadhya Pradesh NewsMadhya Pradesh News TodayMobile Container Looted in Madhya Pradeshmobile containers looted in Madhya Pradeshmobile containers looted in Sagarmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPramod Kumar IPSSagar IGSagar Latest NewsSagar NewsSagar Policeएमपी न्यूज़एमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजसागर न्यूज़सागर पुलिस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article