Archana Chitnis Press Conference: इस विधायक ने कांग्रेस को दिखा दिया आईना, कहा- महिलाओं को किया जा रहा गुमराह!

Archana Chitnis Press Conference: बुरहानपुर। क्षेत्र से बीजेपी विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस को आढ़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला। सोमवार कांग्रेस द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।...
archana chitnis press conference  इस विधायक ने कांग्रेस को दिखा दिया आईना  कहा  महिलाओं को किया जा रहा गुमराह

Archana Chitnis Press Conference: बुरहानपुर। क्षेत्र से बीजेपी विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस को आढ़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला। सोमवार कांग्रेस द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी का इतिहास महिला उत्पीड़न और उनके शोषण की घटनाओं से भरा पड़ा है, वो कांग्रेस महिलाओं व युवतियों के हित की बात कह रही है। इस प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस नौटंकी में जुटी है।

महिलाओं को गुमराह किया जा रहा है

विधायक ने कहा कि कांग्रेस महिलाओं को गुमराह करने का काम कर रही है। उन्होंने तंदूर में जलाई गई युवती के घटनाक्रम को दोहराया। इसके अलावा अग्निस्नान पर विवश महिला के मामले सहित नेता प्रतिपक्ष के ही बंगले पर महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना पर कांग्रेस को घेरा। अर्चना चिटनिस ने कांग्रेस पर जुबानी तीखे प्रहार किए। उनका कहना है कि कांग्रेस के जिम्मेदार नेता महिलाओं को ‘टंच माल‘ और ‘आइटम‘ तक कह देते है। ऐसे बयान से महिलाओं के प्रति उदासीनता जाहिर करते हैं।

अन्य राज्यों का किया जिक्र

अर्चना चिटनिस ने गुस्सा को कांग्रेस पर उतारते हुए कहा कि उन्हें महिलाओं की चिंता सिर्फ मध्य प्रदेश में ही है। अगर इतनी ही फिक्र है तो फिर कांग्रेस बंगाल, हिमाचल, तेलंगाना और कर्नाटक में महिलाओं के मुद्दे पर चुप क्यों है? कांग्रेस आज सिर्फ बेवजह नौटंकी कर रही है। राजनीति के लिए देश की महिलाओं के साथ और प्रदेश की महिलाओं को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। कांग्रेस को ना तो महिलाओं की फिक्र है और ना ही जनता की। उन्हें तो सिर्फ अपनी सीट से बहुत प्यार है।

यह भी पढ़ें:

Ravan Village in MP: एमपी के इस गांव का नाम ही है ‘रावण’, विजयादशमी पर मनाते हैं शोक, होती है दशानन की स्पेशल पूजा

Bijasan Mata Mandir MP: पुलिसकर्मी चप्पल पहन कर रहे गर्भगृह परिसर में ड्यूटी, हिंदू धर्म के अपमान पर नाराज हुए साधु-संत

Tags :

.